जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहुंचे पीडब्यूडी मंत्री जितिन प्रसादः 73.67 करोड़ की लागत की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहुंचे पीडब्यूडी मंत्री जितिन प्रसादः 73.67 करोड़ की लागत की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद 16 सितंबर शनिवार को धर्मनगरी पहुंचे। उन्होंने मानिकपुर के पाठा क्षेत्र के करौंहा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 73.67 करोड की लागत की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें लोक निर्माण विभाग और राज्य सेतु निगम के कार्य शामिल हैं। जिला प्रशासन ने पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां की थीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय करौहा में वह शनिवार को दोपहर तीन बजे पहुंचे। यहां पर लोक निर्माण विभाग और राज्य सेतु निगम के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के 54 परियोजनाएं शामिल हैं। इनकी लागत 73 करोड 67 लाख 27 हजार है। कार्यक्रम को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय करौंहा में पंडाल तैयार किया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम स्थल में तैयारी के लिए डेरा जमाए हुए थे। अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी प्रांतीय खंड सत्येन्द्रनाथ ने बताया कि सखौहा चकोर मुस्तकिल मार्ग के सरखौहा नाला पर सेतु निर्माण, मानिकपुर-कल्याणगढ-धारकुंडी मार्ग में बरदहा नदी सेतु का शिलान्यास, चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के 38 मार्गों का लोकार्पण और चार का शिलान्यास शामिल है। चित्रकूट पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद का गदा देकर स्वागत किया गया। 

एक स्कूल में की सभा मंत्री लखनऊ से कार द्वारा चित्रकूट जिले के राजपुर क्षेत्र पहुंचे, जहां तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रणाम कर मानिकपुर के लिए रवाना हुए। चित्रकूट सीमा में घुसते ही भाजपाइयों ने उनका जमकर स्वागत किया और गदा देकर उनका अभिवादन किया है। मानिकपुर क्षेत्र में विद्यालय में एक छोटी सभा करने के बाद उन्होंने लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top