जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज भाद्रपद (भादौ) मास की अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला जिलाधिकारी सतना मध्य प्रदेश श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने राष्ट्रीय रामायण मेला, रामघाट आदि जगहों पर भ्रमण कर मेला में लगे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुरक्षा बल व्यवस्थाओं का जायजा लिया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज भाद्रपद (भादौ) मास की अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला जिलाधिकारी सतना मध्य प्रदेश श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने राष्ट्रीय  रामायण मेला, रामघाट आदि जगहों पर भ्रमण कर मेला में लगे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुरक्षा बल व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

जिलाधिकारी ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आज भदई मास की अमावस्या मेला का पर्व है मेला को सकुशल संपन्न करना हम आप सब का दायित्व है  कहा कि कोई भी प्रतिस्थानी जब तक न आ जाएं तो वह संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। 

उन्होंने सुरक्षा में लगी सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी अप्रिय घटना न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट और परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। 

इस अवसर उपजिलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार झा, उप जिलाधिकारी श्री राजबहादुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी कर्वी श्री लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top