जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना रपुरा पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के नि्ेशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरपफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियानके क्रम में थानाध्यक्ष रेपुरा श्री शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में
उ0नि श्री खिद्धनाथ राय तथा उनकी टीम द्वारा मुकदमा नंवर 30/17 मु0अ0सं0 82/16 धारा 323/504/506आईपीसी व (1)(ध)एससी/ एसटी एक्ट के वारटी अभियुक्त अनिल उर्फ झिंगा पुत्र राजा
दर्जी निवासी ग्राम अगरहण्डा थाना रैपुरा जनपद चित्रकृट को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि) श्री सिद्वनाथ राय थाना रेपुरा
2. मखव्य आरक्षी आशाराम

