जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस कार्यालय में 62 पुलिस कर्मियों को दिया गया साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण
आज दिनाँक 27.09.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक दिवसीय साइबर अपराधों से बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के समस्त थानों के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं आरक्षीगण सहित कुल 62 अधि0/कर्मचारीगणों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यशाला में साइबर अपराधों की विवेचना हेतु डिजिटल, फॉरेन्सिक एवं अन्य साइबर तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण पोर्टल CvTrain के माध्यम से साइबर क्राइम ट्रैनिंग का बेसिक कोर्स कराया गया।