जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने आदि के संबंध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने आदि के संबंध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई ।

 बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 898 का लक्ष्य क्रमशः विकास खंडवार व नगर निकाय के आधार पर रखा गया है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग की गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु  सामूहिक विवाह के लिए यह योजना चलाई जा रही है। जिला अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने सचिवों और प्रधानों को लगाकर इसमें अधिक से अधिक फॉर्म अप्लाई कराएं।

 जिलाधिकारी ने कहा कि फॉर्म अप्लाई कराने में विशेष सतर्कता बरते किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जिला अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि एक मुहूर्त देखकर सामूहिक विवाह रखा जाए उन्होंने यह भी कहा कि जितने आवेदन आते हैं उसको इसी वर्ष संपन्न कराया जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी व खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारीयो को निर्देशित किये कि आप लोग समन्वय बनाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को संपन्न कराएं ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी मानिकपुर श्री राम जन्म यादव, मऊ श्री राकेश पाठक, राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, कर्वी श्री राज बहादुर, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडे, मानिकपुर श्री धनंजय सिंह, उप कृषि निदेशक श्री राजकुमार एवं सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top