जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आभास महासंघ ने मनाया शहीद भगत सिंह की जयंती ।

0
आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में आज  दिनांक 28/09/023 को *ग्राम पंचायत बघौडा में जाति तोड़ो समाज जोड़ो व वोट की ताकत एवं जन-जागरूकता अभियान के तहत महान् क्रान्तिकारी अंग्रेजों से लोहा लेने वाले शहीद भगत सिंह जी की जन्म जयंती संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही जी ने शहीद भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं । दुश्मन की सांस थम जाए , आवाज में वो धमक रखता हूं । लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल जाएगा , मेरे लहू का हर एक कतरा आगाज लायेगा ।
 
और कहा कि जिस दिन भारतीय समाज को यह ज्ञात हो जायेगा कि मानव मानव एक समान होते हैं उस दिन भारतीय समाज में ऊंच नीच की जो खाई है उसे जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान चलाकर मानव मानव में हमें यह संदेश देना है कि मानव मानव एक एक समान है इसलिए हमें किसी के साथ उंच नीच का व्यवहार नहीं करना चाहिए जातिवाद छुवाछूत भेदभाव करना यह हमारे समाज की एक समाजिक बुराई है इसे हमें ख़त्म करना पड़ेगा और समूचे भारतीय समाज में बंधुत्व और भाईचारे की भावना कायम करनी होगी तभी हमारा देश तरक्की करेगा 

संगठन के विधि सलाहकार विनय कुमार पाल एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद ने कहा शहीद भगत सिंह जी की पंक्ति को दोहराते हुए कहा कि

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है

 आगे कहा कि छुवाछूत भेदभाव भारतीय समाज में फैली एक बीमारी है इसे जाति तोड़ो समाज जोड़कर ही खत्म किया जा सकता है व समाज में शिक्षा के माध्यम से इंसान इंसान में मानवता का संदेश देना चाहिए व सामाजिक परिवर्तन व विकास शिक्षा के माध्यम से कर सकते हैं। हम इसलिए कमजोर हैं कि क्योंकि हम शिक्षित नहीं हैं इसलिए समाज को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होना की आवश्यकता है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, विनय कुमार पाल एडवोकेट हाईकोर्ट, सीएल भारती जिला महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार गौतम,
हनुमान प्रसाद, चुन्ना, दिलीप, आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top