जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में आज दिनांक 25/09/023 को ग्राम पंचायत खोह में जन जागरूकता अभियान के तहत जाति तोड़ो समाज जोड़ो व वोट की ताकत के एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में आज  दिनांक 25/09/023 को  ग्राम पंचायत खोह में जन जागरूकता अभियान के तहत जाति तोड़ो समाज जोड़ो व वोट की ताकत के एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 संकल्प लिया गया कि खत्म करनी है देश में फैली बीमारी , अशिक्षा भ्रष्टाचार मंहगाई और बेरोज़गारी ,

इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, राज नारायण वर्मा, सोनू ,इंद्रजीत, पुष्पेंद्र भारती, अनुज भारती ,एसडी भारती, राम लखन, पतराखन , कृष्ण कुमार लवलेश,रामू, पंकज, दोखिया, शुक्ला, कश्मा, संगीता , शांति , नेहा, उर्मिला आदि आधा सैकडा लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top