जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर की सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या पर भी चर्चा हुई । एम एच विंग खोह में तैनात निश्चेतक डॉक्टर विनोद चंद्र पटेल द्वारा नियमित रूप से कार्यन किए जाने पर जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि उनका वेतन रोके तथा मुख्यालय को एक पत्र भेज कर अवगत कराए। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री सुधीर कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि टेलीमेडिसिन को जल्द से जल्द प्रारंभ कराएं ।कहां की चाइल्ड वेइंग मशीन सभी एनम वी एच एस एन डी के दौरान लेकर जाएं
जिलाधिकारी ने सभी एमवोआईसी को निर्देशित किया कि एएनएम के पास यूरिन टेस्ट मशीन व अन्य मशीन जो दिए गए हैं कहां है अगर नहीं है तो उनको कारण बताओं नोटिस जारी करें उन्होंने कहा कि जो मशीन दिया गया है वह खराब हो रहा है इस पर आप लोग ध्यान नहीं देंगे तो सभी एमवोआईसी पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान भव कार्ड जहां बनाए जा रहे हैं वहां पर बैनर लगाए तथा इसका प्रचार प्रसार कराएं कहा कि पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, व कोटेदार के यहां भी लगाए उन्होंने यह भी कहा कि बैनर पर कार्ड के फायदे व कहां से बनेंगे सब अंकित करवाएं।
एफ आर यू स्टेटस के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें निराशाजनक स्थित है इसे और बढ़ाएं। जिला अधिकारी ने एम एच विंग खोह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस मंथ लास्ट चांस दिया जा रहा है आप डिलीवरी और बढ़ाएं। इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि मानिकपुर की स्थिति ठीक नहीं है इसमें और सुधार कराएं। उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के चिन्नांकन एवं उपचार के संबंध में जिलाधिकारी ने एवोआईसी मानिपुर को निर्देशित किए कि स्थिति ठीक नहीं है इसमें एएनएम आशा को कहें कि ट्रैकिंग करते रहे उन्होंने सभी एमवोआईसी को निर्देशित कीजिए कि इसमें मेहनत का सुधार कराएं एवं अपनी आशा एनम से कहें कि कैसे छूट जाती है नहीं छुटनी चाहिए नहीं तो कार्यवाही होगी। विशेष टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कीए की समन्वय बनाकर टीकाकरण कराएं उन्होंने सभी एमवोआईसी से कहा कि सभी लोग ध्यान दें कि डिप्थीरिया के मरीज आते हैं उसमें बूस्टर डोज 1व 2 दोनों लगवाए ।
उन्होंने बीएसए को निर्देशित किए की सभी स्कूलों को एक लेटर जारी करें कि सभी स्कूलों में डीपीटी टीकाकरण किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देशित कीजिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में भी टीकाकरण करवाए। जिला अधिकारी ने कहा कि मंत्राएप्स पर डिलीवरी की फीडिंग भी करते रहे। कार्यरत आशाओं की स्थिति में जिला अधिकारी ने कहा कि अपने मंथ तक चयन कर पूरा कराएं। आयुष्मान कार्ड के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, व सफाई कर्मचारी को ट्रेनिंग दे दिया गया है इसमें लगकर अधिक से अधिक कार्ड बनवाएं कहां की इसमें खंड विकास अधिकारी व एमवोआईसी इसका निरीक्षण करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार इसमें बहुत गंभीरता से ले रही है आप लोग भी गंभीरता से कार्य कराएं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी समस्या है तो बताएं अगर सरवर नहीं चल रहा है तो सुबह लग करके बनाए जा सकते हैं।
बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पर भी चर्चा हुई जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि आपका प्रदर्शन ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में ग्राम प्रधान सहित इसमें माइक्रो प्लान बना कर कार्य करें झाड़ियां को अच्छी तरह से साफ सफाई कराएं कहा की झाड़ियां में छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जिनके काटने से बीमारियां होती है। उन्होंने कहा कि बस्ती और घर के आसपास नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई में जल जमाव की स्थिति नहीं रहनी चाहिए उसे सफाई कराएं उन्होंने कहा एडियो पंचायत व संबंधित विभाग पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि एक ग्रुप बनाए तथा इस गांव में कब हुआ ग्राम वाइज इसका भी ग्रुप में डालें। उन्होंने सभी एमवोआईसी को निर्देशित किया कि डेंगू के मरीज जनपद में कम है लेकिन इसकी बचाव के लिए सभी को बताएं कहा कि बच्चों के पूरे कपड़े से हाथ पैरों को पहन कर रखेंगे । उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारीयो को निर्देशित कीजिए कि नगर में पानी व जल जमाव नहीं रहनी चाहिए उसे अभियान चला कर साफ कराए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि डीएचएस को सुनिश्चित करें तथा बच्चों को भी बताएं की फुल कपड़े पहने सब बताएं स्क्रब टायफस के संबंध में जिला अधिकारी ने कहा कि प्रदेश की कई जनपद में इसका प्रकोप था जितने भी इससे संबंधित स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, नगर पालिका इसमें गंभीरता लेने की जरूरत है । उन्होंने नगर पालिका नगर पंचायत राज से कहा कि अभियान चला कर सफाई कराएं। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कीजिए जिला अस्पताल में इसकी टेस्टिंग की व्यवस्था करें तथा ओडीओपी में बैठते हैं उसमें सेंमटेंस को भी बताएं इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए साथ एंटी लारवा व फागिंग का भी छिड़काव करते रहे। बैठक में प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, एल- वन फैसिलिटी, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, एसएनसीयू आउटकम स्टेटस, एनआरसी रजिस्ट्रेशन, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, फैमिली प्लैनिंग, एनआरसी सेंटर, मातृ मृत्यु, ई- संजीवनी, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, टीवी मुक्त भारत, राष्ट्रीय आन्धता निवारण कार्यक्रम आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री राजकुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।