जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कमांड सेंटर के संबंध में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कमांड सेंटर के संबंध में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।



जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अभी तक नियोजन विभाग को सभी विभागीय अधिकारी विकास कार्यों की रिपोर्टिंग मैन्युअल प्रपत्र के अनुसार देते थे अब माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 30 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कमांड सेंटर की स्थापना की गई है जिसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड लॉन्च किया गया है

 जिसमें अब विभागों के विकास कार्यों को विभाग व जिले के विकास कार्यों की रैंकिंग की समीक्षा डैस बोर्ड के माध्यम से की जाएगी उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की रिपोर्टिंग सही तरह से विभाग करें और विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराए, उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से कई विभागों के डैशबोर्ड की साइड खोलकर विकास कार्यों की रैंकिंग को देखा जिसमें कराए गए विकास कार्यों में विभागीय पोर्टल पर फीडिंग कम पाई गई उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्यों की फीडिंग विभागीय पोर्टल पर अवश्य कराया जाए जिलाधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से कहा कि सभी अधिकारियों को विभागीय पोर्टल पर फीडिंग के बारे में जानकारी विस्तृत दी जाए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि जिन विभागों के विकास कार्यों में रैंकिंग डी दिखाई दे रही है तो योजनावार सभी विभागों को स्क्रीनशॉट भेजें ताकि अपना विभागीय अधिकारी पोर्टल खोलकर सही कर सके, सभी अधिकारियों से कहा कि इस डैस बोर्ड को गंभीरता से लें सही तरह से फीडिंग कराए कोई समस्या हो तो तकनीकी सेवाओं के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अपर जिला अधिकारी न्यायिक एवं ईडीएम से संपर्क स्थापित कर निस्तारण कराएं ताकि विकास कार्यों को तेजी से कराया जा सके उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से यह भी कहा कि डाटा फीडिंग की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा भी कराया जाए उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से यह भी कहा कि प्रत्येक विभाग में विशेष सचिव प्रदेश में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं उनसे संपर्क करके विभागीय योजनाओं की फीडिंग में जो समस्याएं हैं उन्हें नई व्यवस्था के अनुसार लागू किया जाए सभी अधिकारी अपने पोर्टल पर जाकर समझ लें ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे।
प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री विनय दीक्षित एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री राजदीप वर्मा ने  डैसबोर्ड की कार्य प्रणाली, संरचना, सेक्टर, विभागों की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग, रैंकिंग फार्मूला, जनपदों की रैंकिंग, विभागों तथा जनपदों के अधिकारियों से अपेक्षा,डैस बोर्ड के महत्वपूर्ण बिंदु आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, प्रभगीय वनाधिकारी श्री पी के त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक श्री तुलसीराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ, विद्युत श्री आर एस वर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top