जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्कूल वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, ट्रैफिक यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि जो बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन पर बात करते, रांग साइड चलते, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के विरुद्ध जो कार्यवाही ऑनलाइन चालान के माध्यम से की जाती हैं उनकी रिकवरी भी कराई जाए, उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पांडेय व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ से कहा कि कर्वी मुख्य शहर व बेड़ी पुलिया पर स्पाट चिन्हित करके सिग्नल व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, तथा जो आठ ब्लैक स्पॉट एन एच- 35 पर चिह्नित किए गए हैं उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से संपर्क करके कार्यों को कराया जाए तथा विश्वकर्मा पोर्टल पर फीडिंग भी कराई जाए, उन्होंने कहा कि परिवहन, यातायात, शिक्षा विभाग मिलकर विद्यालयों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी प्रत्येक माह में कार्यक्रम आयोजित कराकर दें। ताकि यातायात के संबंध में बच्चे जागरुक हो सके और अपने मां-बाप एवं अभिभावकों को भी जानकारी उपलब्ध करा सके।
गुड़ सेमेरिटन में जो व्यक्ति मृतकों व घायलों की सहायता करते हैं उसमें संबंधित व्यक्तियों को लाभ दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि विद्यालयों के प्रबंधकों व संचालकों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कराकर बस संचालन के मानक के बारे में जानकारी दी जाए स्कूलों के प्रबंधक व संचालकों के साथ संवाद स्थापित करना बहुत आवश्यक है जो वाहनों पर कमियां हो उन्हें पूर्ण कराकर संचालन किया जाए अगर वह फिर भी संचालन में लापरवाही वाहन संचालक करते हैं तो संबंधित विद्यालय के प्रबंधक व संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, सभी प्रबंधकों व संचालकों से कहा कि अपने वाहन चालकों को निर्देश दें कि वाहनों को तेज गति से न चलाएं, ओवरटेक न करें, शराब आदि का नशा न करें, क्योंकि इसमें बच्चों का जीवन जुड़ा है अभिभावक आपका पूर्ण विश्वास करके अपने बच्चों को आपके वाहनों से विद्यालय में शिक्षण हेतु भेजते हैं, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क स्थापित करके किसी एक विद्यालय का चयन कर वहां पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, उन्होंने कहा कि विद्यालयों के द्वारा अगर प्राइवेट वाहनों से बच्चों को विद्यालय में लाते हुए पाए जाएं तो संबंधित विद्यालय के संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, उन्होंने विद्यालय संचालकों से कहा कि मानक के अनुरूप ही वाहनों पर बच्चों को बैठाया जाए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके विद्यालयों में पुलिस के कार्यों को शेयर किया जाए ताकि जो बच्चों के अंदर पुलिस के प्रति भय है तो उसका समाधान हो सके, इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि माह सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में यातायात के नियम कानून का प्रचार प्रसार सभी विद्यालयों पर पुलिस विभाग द्वारा कराया जाएगा, जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि वाहनों के संचालन में जो नियम कानून माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित किया गया है
उसके संबंध में सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दें ताकि वह अनुपालन सुनिश्चित कर सके, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि प्राइवेट बसों के संचालन के लिए पुरानी कोतवाली के पास जो जमीन है वहां से संचालन कराया जाए, बस संचालकों से कहा कि सड़क पर बस खड़ी करके सावरिया कतई ना भरे उप जिला अधिकारी कर्बी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क करके रूट चार्ट बनाकर संचालन का निर्धारण किया जाए, बैठक में ट्रक एसोसिएशन के श्री महेश प्रसाद जायसवाल ने जिलाधिकारी से कहा कि नो एंट्री का समय कुछ कम किया जाए ताकि हम लोगों का व्यापार में नुकसान ना हो क्योंकि हमारे वाहन नो एंट्री पर कई घंटे खड़े रहते हैं जिससे हमारा व्यापार प्रभावित होता है इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा ट्रैफिक यातायात प्रभारी से कहा कि नो एंट्री के छूट के बारे में बैठक कर रूपरेखा निर्धारित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री राजबहादुर, मानिकपुर श्री राम जन्म यादव, राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, मऊ श्री राकेश कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पांडेय, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री विवेक कुमार शुक्ला, सहित संबंधित अधिकारी, प्राइवेट बस संचालक, ट्रक संचालक व विद्यालयों के प्रबंधक व संचालक मौजूद रहे।