जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज तुलसी जलप्रपात में निर्मित ग्लास आब्जरवेटरी डेस्क (स्काई वाक) एवं सौंदर्यीकरण का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी श्री पीके त्रिपाठी से स्काईवॉक के निर्माण में सरफेस, रेलिंग की ऊंचाई, डिजाइन की टेस्टिंग, ग्लास, मेन एरो, टिकट घर आदि के बारे में जानकारी की, उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जहां तक स्ट्रक्चर स्काईवॉक का बन रहा है वहां तक के लिए सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर बनाया जाए।
उन्होंने लघु सिंचाई विभाग एवं वन विभाग से कहा कि जो तुलसी जलप्रपात के ऊपर चेक डैम बनाया गया है उसको ऊंचा कराया जाए एवं विस्तारित भी किया जाए तथा यह भी देखा जाए की उस चेक डैम के पहले और एक चेक डैम का निर्माण कराया जा सकता हो तो उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर इको टूरिज्म बनाया जा रहा है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को सौंदर्य देखने को मिले उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में यह उत्तर प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट होगा जो पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुंदर स्थान देखने को मिलेगा,
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि चित्रकूट में धार्मिक नगरी को देखते हुए इको टूरिज्म को कैसे बढ़ावा मिले इस पर तमाम कार्य पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तुलसी जलप्रपात के प्रांगण में ही हरिशंकरि पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनिधिकारी श्री पीके त्रिपाठी, तहसीलदार मानिकपुर श्री आलोक प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मारकुंडी श्री अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।