जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट

0
मा सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता एवं मां विधायक मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, मां अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अशोक जाटव, मां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी श्री नरेंद्र गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल तथा जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में माननीय सांसद ने कहा कि आज काफी लंबे समय के बाद यह निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई मैं सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं वह जनपद के गांव गरीब तक कैसे पहुंचे इसके लिए हमेशा माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी चिंतित रहते हैं हम आप सबका दायित्व है की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ कैसे योजनाओं का मिले, हम सब लोग 75वीं वर्षगांठ मना चुके हैं, विश्व का गुरु बनकर भारत खड़ा हो ऐसी सोच हमारे प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की है वह योजनाएं कैसे धरातल पर उतरे इस पर कार्य कर रहे हैं जनपद चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोस्थली का क्षेत्र है पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं माननीय मुख्यमंत्री जी चित्रकूट के विकास के लिए लगातार चिंतित रहते हैं पर्यटन के तमाम विकास कार्य हो रहे हैं विद्युत व्यवस्था में सुधार कराएं अन्ना पशुओं पर काबू पाया गया है मैं जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द को धन्यवाद देता हूं कि समय से गोवंश संरक्षित हो गए थे जिससे किसानों की फैसले अच्छी हैं, उन्होंने कहा कि चंद्रयान -3 का कल सफल आयोजन रहा जिसमें भारत का देश व दुनिया में नाम हुआ है मैं उन वैज्ञानिकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं।

मां सांसद ने डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह से कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जो कार्य कराए गए हैं उसका विभाग वार विवरण उपलब्ध कराएं तथा जो ब्लॉकों के अंतर्गत तकनीकी सहायक तैनात है और वह कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं तो उनका स्थानांतरण अन्य ब्लाकों पर किया जाए ग्राम पंचायत अतरसुई में मनरेगा के कार्य जो वर्ष 2017-18 में कराए गए थे उस कार्य का फिर से भुगतान कराया गया है इसकी जांच कराई जाए और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराएं, डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए की स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत ई सखी का प्रशिक्षण जो ग्राम स्तर पर दिया गया है

 उसका विवरण दें, उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि ब्लॉक व तहसील स्तर पर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं की होर्डिंग लगाई जाए ताकि योजनाओं के विषय में जानकारी लोगों को हो सके, जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को निर्देश दिए कि इस योजना का पंपलेट व होर्डिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कारण ताकि बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ा जा सके, मां विधायक मानिकपुर ने कहा कि बाराहमाफी ग्राम पंचायत के सचिव की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ग्राम प्रधान को कार्यों का भुगतान नहीं कर रहा है इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि मौके पर जांच कर उस सचिव के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें, मां सांसद ने अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कहा कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है उनको तत्काल पूर्ण कराएं तथा जिन सड़कों पर कार्य होना है उन सड़कों का शिलान्यास व भूमि पूजन कराया जाए नई सड़कों के निर्माण व उच्चीकरण के प्रस्ताव बनाकर मांग पत्र शासन को भेजा जाए जिन सड़कों की मरम्मत होना है उनको भी कराया जाए कर्वी बूढ़ा राजपुर मार्ग लोक निर्माण विभाग को हैंडोवर कराएं, 

पेंशन योजनाओं पर जिलाधिकारी से कहा कि आधार फीडिंग का कार्य ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायकों के माध्यम से कराया जाए तथा जो सचिव ग्राम में लापरवाही कर रहे हैं और पंचायत सहायकों को कार्य नहीं करने दे रहे हैं उन सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा वहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना पर कहा कि जो आवेदन पत्र लंबित है उनका सत्यापन कराकर लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए, प्रधानमंत्री आवास नगरीय पर कहा कि जिन लोगों के विस्तारित क्षेत्र के लाभार्थियों के आवास स्वीकृत हुए हैं उनकी किस्त जारी कराए तथा जिनकी तृतीय किस्त अभी जारी नहीं हुई है उनको भी समय से कराया जाए जिलाधिकारी ने डूड़ा से कहा कि जिन आवासों की सूची डीपीआर होकर शासन से प्राप्त हुई है उसकी सूची सभी नगर पंचायत और नगर पालिका कार्यालय में चस्पा कराया जाए, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण पर जिला विकास अधिकारी से कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक कितने आवास अधूरे हैं उनकी सूची दें तथा आवास निर्माण को पूर्ण करने के लिए समाधान कराया जाए जिसमें भूमि संबंधी विवाद हैं उसको संबंधित उप जिलाधिकारी से निस्तारण कराएं, मां विधायक मानिकपुर ने जिलाधिकारी से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत जो मऊ भौंरी रैपुरा आदि शहर के मुख्य सड़कों में प्रकाश व्यवस्था की लाइट खराब है उनको बदलवाया जाए, मां अध्यक्ष जिला पंचायत में जिलाधिकारी से कहा कि वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2017 तक जो स्वच्छ शौचालय का निर्माण गांव व शहर में कराया गया है उसकी जांच कराई जाए, इस पर मां सांसद ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जिन गांवों व शहर के वार्डों के शौचालयों की जांच की गई है उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को दे ताकि यह भी अपने स्तर से देखें, जल जीवन मिशन की समीक्षा के अंतर्गत कहा कि गांव व गलियों में जो पाइप लाइन डाली गई है उसमें सड़क व गलियां खराब हुई है उनका तत्काल मरम्मत कराया जाए जिन गांवों में पेयजल की टेस्टिंग हो गई है उनके कार्य तत्काल कराए जाएं अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि मार्च 2024 के पहले सभी योजनाओं को पूर्ण कराकर गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाए जिन गांव की पुरानी योजनाओं में कुछ कमी है तो उनको पुनर्गठन कराया जाए, अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि लो वोल्टेज की समस्या जनपद ही नहीं पूरे मंडल में चल रही है इसका समाधान कराया जाए ताकि किसानों की फैसले बर्बाद न हो जो विद्युत सब स्टेशन नई स्वीकृत हुए हैं उनके निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए नगरों के विस्तारित क्षेत्र को शहर की विद्युतीकरण से जोड़ा जाए इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहां की जो डीपीआर शासन से स्वीकृत होकर नगर के विस्तारित क्षेत्र पर विद्युत संबंधित कार्य कराया जाना है उसकी काफी सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए जिन विद्युत ट्रांसफार्मर में क्षमता कम है उनकी क्षमता बढ़ाई जाए, मां मानिकपुर विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि जो विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम है वह गरीब लोगों को परेशान करती है तथा अबैध वसूली करती है 

इस पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, मां सांसद ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत जो कार्य अधूरे हैं उनका पूर्ण कराएं , क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि जो पर्यटन विकास के पूर्व में कार्य हुए हैं उसकी सूची क्यों नहीं बैठक में दी गई अगली बार से यह नहीं होना चाहिए नहीं तो मैं आपके खिलाफ कार्यवाही कराऊंगा जिलाधिकारी से कहा कि सभी विभागों को निर्देश दें की जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं उनका भूमि पूजन तथा शिलान्यास माननीय जनप्रनिधियां को बुलाकर कराया जाए वाल्मीकि आश्रम में जो मूर्ति वाल्मीकि जी की स्थापित की जा रही है उसके चारों तरफ जगह अवश्य रहे यह ध्यान दें रानीपुर टाइगर रिजर्व के जो पुराने प्रवेश द्वार बने हैं उनको भव्य बनाया जाए ताकि जो बाहर से पर्यटक आए तो उनको घूमने का मौका मिले मडफा में विद्युत अपेजार की सर्वप्रथम व्यवस्था कराई जाए, उपनिदेशक कृषि से कहा कि फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार कराकर किसानों को लाभान्वित कराए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि एम एच एस विंग खोह अस्पताल का संचालन और मैनपॉवर बढ़कर कराया जाए इंटवा डुडैला में प्रसव केंद्र खोला जाए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन 108 परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हुआ है उनका ब्योरा उपलब्ध कराएं ताकि मनरेगा योजना से कार्य कराया जा सके जिन शिक्षकों का एक व दो दिन का वेतन किसी कारण बस रुका है उन प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें, जिन विद्यालयों में समस्या है उनका निस्तारण किया जाए, कार्यदाई संस्था यूपी सिडको को निर्देश दिए कि राजकीय हाई स्कूल ममसी का भूमि पूजन कराकर एक माह के अंदर कार्य शुरू किया जाए, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास श्री मनोज कुमार को निर्देश दिए की कुचारम और शेषा के आंगनबाड़ी केंद्र जो जर्जर है उनको ठीक कराया जाए तथा जो नए भवन बना रहे हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएं, जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत जो होली व दीपावली के त्यौहार में दो गैस सिलेंडर भराने के लिए शासन से धनराशि दी जा रही है उसमें जिन उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग नहीं हुए हैं उनको कराया जाए, उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों से कहा कि जो गांव में केवल नेटवर्क सप्लाई के लिए डाली गई है वह नेटवर्क गांव में नहीं पहुंच रहा है आप लोग गलत रिपोर्ट देते हैं इस पर जिलाधिकारी से कहा कि भारत सरकार को इनके खिलाफ पत्र भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए की मंदाकिनी पुल के पेड़ काटा कर साफ सफाई कारण तथा नवीनीकरण कराया जाए बेड़ी पुलिया से पिपरावल नारा तक जो दोनों तरफ नाला बनाया जा रहा है उस सड़क पर पानी भर रहा है जिलाधिकारी से कहा कि इसकी जांच कर कर जो इंजीनियर इस नाला निर्माण की डिजाइन बनाई है उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिला खनिज अधिकारी से कहा कि भौरी के पहाड़ में खनन के पट्टे कराए जाएं और अगर वह पहाड़ वन विभाग में दर्ज है तो उसकी भी जांच कराई जाए, भूमि संरक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए की खेत तालाब योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाइए यह भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है ड्रिप योजना का भी जो लक्ष्य दिया गया है उसका भी लाभ कृषकों को दिलाया जाए अटल भूजल योजना में जो 76 गांव जनपद में चयनित किए गए हैं उन गांव में सभी विभाग अपने-अपने कार्यों से संतृप्त कराएं जो कार्य हुए हैं उसकी प्रगति रिपोर्ट दें जिलाधिकारी से कहा कि जो गांव में बड़े तालाब सुनदरीकरण के लिए छूटे हैं उनकी सूची बनाकर लघु सिंचाई विभाग से कार्य कराया जाए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक श्री तुलसीराम को निर्देश दिए कि जो आवेदन पत्र बैंकों में लंबित है उनको तत्काल निस्तारित कराएं।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने मां सांसद, मां विधायक, मां जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि आज की बैठक में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा, उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जो भी विभागीय योजनाएं संचालित हैं उनको धरातल पर उतरने का कार्य करें। बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी ने किया।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी श्री सुशील कुमार द्विवेदी, मानिकपुर श्री अरविंद मिश्रा, रामनगर श्री गंगाधर मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मऊ श्री अमित द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधित्व श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर, श्री रवि त्रिपाठी, श्री राज कुमार त्रिपाठी, समिति के श्रीमती ममता तिवारी, श्री अभिमन्यु सिंह, श्रीमती सरस्वती सहित अन्य समिति के सदस्य एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभकी वनाधिकारी श्री पीके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top