जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट माननीय उच्च न्यायालय के पत्र संख्या-5188/JJC/2023 लखनऊ दिनांकित 20.06.2023 के अनुक्रम में भी विष्णु कुमार शर्मा, अनपद न्यायाधीश, चित्रकूट द्वारा दिनांक 23.06.2023 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट में बच्चों के विकास हेतु कौशल विकास का शुभारम्भ किया गया ।
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले प्रत्येक किशोरों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है। इसी क्रम में आवासित किशोर अपचारियों को इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि किसी भी किशोर को मात्र अपने अतीत पर पश्चाताप किये जाने की आवश्यकता नहीं है अपितु भूत से सीख लेकर अपने वर्तमान एवं भविष्य को सुधारने की आवश्यकता है।
कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल का परिमार्जन कर समाज के लिये अपने को उपयोगी बनाया जा सकता है। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार शर्मा ने अनेक लघु कथाएं भी बालकों को बतायी तथा प्रेरित किया कि निश्चित जिसने की कौशल को सीखा उसके गुण को न तो चोर चुरा सकता है, न ही कोई छीन सकता है तथा न ही कोई बाट सकता है तथा इसको लेकर साथ चलने में भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है। माननीय जनपद न्यायाधीश ने सभी सम्प्रेक्षण गृह में आवासित किशोर तथा उपस्थित समस्त सदस्यों को चन्द्रयान 3 के सफल लैण्डिंग पर बधाई दी तथा अहवान किया कि हमारे देश के कौशल विकास का ही नमूना है कि आज हमने आसमान पर / चांद पर भी अपना तिरंगा मजबूती से फहरा दिया जो विश्व के अनेक शक्तिशाली देश भी नहीं कर सके।
हम सब को इसी से सीख लेकर /प्रेरणा लेकर अपने कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिये और अपने देश की प्रगति में भागीदार बनना चाहिये।
फर्रुख इनाम सिद्दीकी अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने भी बालकों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की। श्री सूर्य कान्त धर दुबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्रकूट ने अपने सम्बोधन में बालकों के विशिष्ट गुणों को तरासने की अपील प्रशिक्षण कर्तागणों से की। इसके पूर्व कौशल विकास मिशन के डारेक्टर द्वारा इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन ट्रेड को विस्तार से प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा बताया कि दो माह की अवधि में 100 घण्टों का प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें विश्वास दिलाया कि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
इस अवसर पर सुश्री सोनम गुप्ता प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, श्री रामबाबू विश्वकर्मा सदस्य जिला किशोर न्याय समिति जिला प्रोबेशन अधिकारी चित्रकूट, श्री टी०पी०सी० शर्मा सेवा योजन अधिकारी चित्रकूट, श्री मानसिंह जिला समन्वय अधिकारी प्रधानाचार्य आई०टी०आई०, श्री अरुणेन्द्र शुक्ला एम०आई०एस० मैनेजर कौशल विकास योजना, श्री सुरेश साहू प्रबन्ध निदेशक शोभा फाउण्डेशन सोसायटी बाँदा, श्री राकेश कुशवाहा जिला संयोजक, श्री बीरसिंह, प्रभारी अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह श्री विभोर शुक्ला महात्मा गाधी ट्रेनिंग मिशन एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, स्टाफ व संस्था के शिक्षक एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।