आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा के 32 अधिकारियों का 74 वां आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का भ्रमण कार्यक्रम लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट के क्रम में आज जनपद चित्रकूट में जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने परिचय करते हुए सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया एवं कहा कि आप सभी लोग का जनपद चित्रकूट में स्वागत है उत्तर प्रदेश आईएएस और पीसीएस में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उन्होंने कहा कि शासनादेश की अंतर्गत आप लोग कार्य करें कहां की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप लोग पारदर्शिता व गुणवत्ता पूर्ण कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि आप लोगों की लंबी सेवा है देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश है आप लोग ट्रेनिंग के बाद रेवेन्यू का कार्य करना है आप लोग मेहनत कर आगे बढ़े ट्रेनिंग अच्छी तरह से करें उन्होंने कहा कि कानूनगो लेखपाल से अच्छा सीख ले कोई केश आए तो इसका शासन की मनसा अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर करें।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरन, अपर उप जिला अधिकारी सौरभ यादव, अपर उप जिला अधिकारी विवेक सिंह सहित प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित थे।