जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए की एन एफएचएस -5 सर्वे को ध्यान में रखते हुए संभव अभियान 3.0 में सभी बच्चों का पुनः वजन, लंबाई, ऊंचाई की माफ कराकर पोषण ट्रैकर एप पर फीड कराएं, इसी प्रकार सैम बच्चों की सूची ईकवच एप पर फीड कराई जाए जो बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र से ठीक होकर जाते हैं उनकी पुनः जांच आरबीएसके टीम करें प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गृह भ्रमण करके समुदाय आधारित गतिविधियों को देखा जाए, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी वीएचएसएनडी शेसन के दौरान क्षेत्र में भ्रमण अवश्य करें, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो ढाई किलोग्राम से कम वजन वाले बच्चे हैं उनकी सूची सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर मैत्री शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराएं जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो रहा है उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से कहा कि इसकी समीक्षा करें, काला चार्ट पेंट का जो कार्य रामनगर, मऊ व करबी में नहीं हुआ है इसमें सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तत्काल कराएं,
उन्होंने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अगले माह पोषण ट्रैकर की फीडिंग पंचानवे प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास श्री मनोज कुमार से कहा कि बाल विकास परियोजना बार रिपोर्ट दें कि किन केंद्रों पर वजन मशीनें खराब हो गई हैं या नहीं है सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषाहार का वितरण सही तरीके से कराएं कहीं पर समस्या नहीं होनी चाहिए जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि आप व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक पत्र सभी ग्राम प्रधानों को जारी करें कि ग्राम स्वास्थ्य निधि से गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्य बीएचएसएनडी सेशन के दौरान कराएं,
*बाल विकास परियोजना अधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए कि जिन केंद्रों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सैम बच्चों की रिपोर्ट शून्य दिया है उनको निर्देश दे कि सही तरीके से सर्वे करें नहीं तो उनका मानदेय रोका जाए तथा उन केंद्रों का निरीक्षण करें अगर गलत पाया जाए तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवाएं समाप्त की जाए*, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ से कहा कि जिन केंद्रों पर वजन मशीनें नहीं है वहां पर ग्राम स्वास्थ्य निधि से खरीद कराई जाए, *जो सैम बच्चे अभी तक चिन्हित किए गए हैं उस रिपोर्ट को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लेकर फीडिंग कराएं अगर एक सप्ताह के अंदर यह कार्य नहीं हुआ तो मैं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व डीसी पीएम के खिलाफ कार्यवाही करूंगा*, बी एच एस एन डी सेशन के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं की जांच अवश्य होना चाहिए जिन महिलाओं को एनीमिक एवं हीमोग्लोबिन कम है उनको अच्छी तरह से स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए यह जिम्मेदारी सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की है, बीएचएसएनडी सत्र के दौरान जो पर्वेक्षण अधिकारी रिपोर्ट समय से नहीं उपलब्ध करा रहे हैं वह तत्काल उपलब्ध कराएं,सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण पुनर्वास केंद्र में सैम बच्चों को भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाए तथा जो बच्चे भर्ती होकर घर जाते हैं तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराए कि वजन बढ़ रहा है कि नहीं, उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन नहीं हुए हैं उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए, उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक अगस्त से 17 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें आशा,एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिश्चित कराएं कि जब बच्चा पैदा होता है तो उस बच्चे को मां का दूध अवश्य पिलाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास श्री मनोज कुमार को निर्देश दिए की विभागीय कार्यों की गतिविधियों में जिन बिंदुओं पर कमी है उसको बढ़ाया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग में कमी न हो यह आप लोग सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके जतारिया, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला पूर्ति अधिकारी श्री संजय मिश्रा एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।