जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सब मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अंतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सब मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अंतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में उपनिदेशक कृषि श्री राजकुमार ने बताया कि दलहन, तिलहन,मोटे अनाज एवं सब्जी उत्पादन आदि विभिन्न फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए जनपद के विभिन्न कृषकों को जबलपुर, बनारस आदि जनपदों पर स्थापित अनुसंधानों में भेज कर प्रशिक्षण दिलाया गया है, इस पर जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि से कहा कि जो किसान फसलों के उत्पादन में अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका एक पीपीटी फोटोग्राफ्स के साथ बनाया जाए, उन्होंने कहा कि किसानों को जिन फसलों के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराएं गए हैं तो उनको समय से डीडीटी के माध्यम से भुगतान कराएं। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग से कहा कि सब्जी फल और फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए और लक्ष्य बढ़ाया जाए, दुग्ध विकास विभाग से कहा कि अच्छी नस्ल के पशुओं की व्यवस्था करके किसानों को दुग्ध उत्पादन में बढ़ावा दिया जाए,उप निदेशक कृषि से कहा कि मिलेट्स प्रोसिसिंग को बढ़ावा दिया जाए जनपद में और एफपीओ का गठन कराया जाए, ज्वार, बाजारा, अरहर की बुआई एवं धान की रोपाई का आंकलन तैयार कराएं उन्होंने खरीफ फसल रबी फसल के बीजों, कृषि यंत्रों,मिनी किट वितरण,मिलेट्स महोत्सव, उर्द, मूंग के बीज बढ़ाने आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसको बढ़ावा दिया जाए नेचुरल फार्मिंग को प्रत्येक विकासखण्ड में पांच हजार हेक्टेयर रवी व खरीफ फसल उत्पादन में लिया जाए इसमें किसानों के एफपीओ प्रति माह एक बनाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि किसान यूरिया खाद की जगह नैनों का प्रयोग करें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण विभाग के खेत तालाब योजना की समीक्षा करते हुए भूमि संरक्षण अधिकारियों से कहा कि जो शासन से खेत तालाब योजना का लक्ष्य दिया गया है उसमें प्रगति बहुत कम है इसको बढ़ाया जाए जिन किसानों के खेत तालाब का सत्यापन हो गया है उसमें तत्काल कार्य शुरू कराएं *उन्होंने सभी भूमि संरक्षण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गत वर्ष के लक्ष्यों को भी नहीं पूरा गया किया गया अगर इस वर्ष भी शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को अगर पूरा नहीं किया गया तो मैं सभी भूमि संरक्षण अधिकारियों एवं इंस्पेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा*, उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि इनके कार्यों की समीक्षा कर प्रगति कराएं अगर *जिन क्षेत्रों के किसानों द्वारा खेत तालाब का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो संबंधित इंस्पेक्टर का वेतन रोका जाए*। मानिकपुर क्षेत्र में अगर तालाब खुदाई में जिन गांवों में पत्थर की समस्या थी तो सत्यापन के दौरान क्यों नहीं देखा गया और जो किसान खेत तालाब नहीं खुदवा रहे हैं उनको नोटिस जारी कर हटाया जाए, *उपनिदेशक कृषि से कहा कि प्रत्येक इकाई से एक-एक इंस्पेक्टर की समीक्षा करें जिनका कार्य अच्छा न हो तो माह जुलाई का वेतन रोका जाए अगर सुधार नहीं होता तो निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित करें*। उन्होंने सभी इकाइयों के इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए प्रत्येक दशा में 10 अगस्त तक सभी खेत तालाब में कार्य शुरू हो जाना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें। जिन किसानों के खेत तालाब किसी कारण से रिजेक्ट किए गए हैं उनकी जगह दूसरे किसानों को लाभ दिलाया जाए, भूमि संरक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य हो रहे हैं उनका सत्यापन कर फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराएं।

 जिलाधिकारी ने वर्ष 2020- 21व21-22तथा22-23 के जो अधूरे तालाब है उनको तत्काल पूर्ण कराकर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं यह कार्य भी 10 अगस्त तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाएं नहीं तो संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, उन्होंने नमशा योजना, किसान समृद्धि योजना,एमकेएसवाई आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र गनींवा द्वारा तैयार की गई किसानों की सफलता की कहानी नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला कृषि अधिकारी श्री आरपी शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक श्री तुलसीराम, भूमि संरक्षण अधिकारी चित्रकूट श्री तुलसीराम, द्वितीय श्री राजकुमार यादव, सचिव मंडी समिति श्री विपुल कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र गनींवा के श्री चन्द्र भूषण त्रिपाठी,डीडीएम नाबार्ड, इंस्पेक्टर श्री शशिकांत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top