जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में आज श्रावण मास की सोमवती अमावस्या के अवसर पर बेड़ी पुलिया से रामघाट व परिक्रमा मार्ग तक श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा विमान से पुष्प वर्षा किया गया।
सोमवती अमावस्या के अवसर पर धर्म नगरी चित्रकूट में आए लाखों श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
सोमवती अमावस्या के अवसर पर जिला अधिकारी श्री अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक बृदा शुक्ला द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किए की साफ-सफाई बनी रहे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सुरक्षाकर्मियों से कहा की मुस्तैदी से आप लोग लगे रहे किसी भी प्रकार की चूक न हो।