बैठक का संचालन श्री लाल जी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा किया गया। बैठक में समाज कल्याण, विद्युत विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला नगरीय विकास अभिकरण, खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न प्रकार की कुल 180 शिकायतें / समस्यायें प्राप्त हुई है। उपस्थित अधिकारियों द्वारा निस्तारण योग्य शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया तथा शेष प्राप्त शिकायतें सम्बन्धित विभागों को निस्तारण हेतु निकाय द्वारा प्रेषित की गयी। समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाभार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गयी। इसके अतिरिक्त नगर की साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड, पेयजल पाइप लाइन, राशन कार्ड, पी०एम० स्वनिधि एवं विकलांगजनों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई है। बैठक में पालिका के सभासदों में शैलेन्द्र सोनी, लवकुश यादव, शकुन्तला गुप्ता, अनुज निगम, पवन कुमार, संदीप, राजकमल वर्मा, राजकुमार, राजेश कुमार, अरूण कुमार, ओंकार कुमार, मो० लतीफ, बल्लूराम, कान्हा केशरवानी, शुभम केशरवानी आदि के अलावा नगर पालिका परिषद के अवर अभियन्ता संतोष सिंह राठौर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राहुल पाण्डेय, प्रधान लिपिक कर्मोत्तम सिंह, राजस्व लिपिक प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लेखा लिपिक सुभाष गुप्ता, सफाई लिपिक राजेन्द्रराम, प्रकाश निरीक्षक अशरफ खां, शहजादे, वारिस खान, अंकित जायसवाल, प्रेमचन्द्र, सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा सभी कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहे।
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनांक 18.07.2023 को नगर पालिका कर्वी के सभा कक्ष में श्री नरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम की अध्यक्षता में नगरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया
July 18, 2023
0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनांक 18.07.2023 को नगर पालिका कर्वी के सभा कक्ष में श्री नरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम की अध्यक्षता में नगरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
Share to other apps