जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद चित्रकूट में संकुल खोह /नगरक्षेत्रकी मासिक बैठक आज दिनाँक 18/07/2023 दिन मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी श्री अतुल दत्त तिवारी जी के निर्देशन में आरंभ हुई|
सर्वप्रथम बैठक मेसभी विद्यालयों खास तौर पर उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जिनके कि विद्यालय निपुण लक्ष्य 30नवमबरतक पूर्ण किये जाने हैं,उनकॊ विस्तृत निर्देश दिये| इसी के साथ उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों को निपुण लक्ष्य ऐप के द्वारा सभी विद्यार्थियों का नियमित परीक्षण हेतु कहा गया। इस मौके पर इन्द्रेश् कुमार् द्वारा प्रशासनिक सीखने सिखाने में आ रही समस्याओं एवं उनके विषय में समाधान हेतु कई उपयोगी बातें सदन में बतायी गयीं।शिक्षक संकुल श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी जी द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर चर्चा परिचर्चा की गयी।
नोड़ल शिक्षक संकुल श्री इन्द्रेश कुमार श्रीवास्तव ने अन्य विषय में दिशा निर्देश दिये गये । शिक्षक संकुल श्री विद्यासागर जी द्वारा ऑन लाइन monitoring पर चर्चा की गयी। बैठक में नवाचारी शिक्षकों द्वारा बेहतरीन नवाचार का प्रयास किया गया।
आरधना मैडम् द्वारा अग्रिम माह की कार्य योजना समस्याओं का चिन्हांकन कर उन बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। एवं मिशन शकित व मीना मंच के बारे मे चरचा की !रशमीमैडम ने मातृओ के बारे मे चाट के द्ववारा सदन मे बताया! 30नवम्बर2023 को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय निपुण लक्ष्य प्राप्त होना चाहिए।
चूंकि अगस्त माह में शासन द्वारा निपुण विद्यालयों की निर्धारित जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके लिए समस्त अध्यापक जिम्मेदार होंगे| इस मौके पर इन्द्रेश श्रीवास्तव,सुरेश कुमार ,चंद्र प्रकाश तिवारी,अभिषेक कुमार केसरवानी,जगजीत तोमर,विद्यासागर सिंह,अशर्फी लाल ,ऊषारानी त्रिपाठी भैरव प्रसाद,कुबेर सिंह,राजेंद्र शर्मा ,कृष्णकुमार सिंह,उर्मिला पोरवाल, पूनम ,नीतू , सुलेखा और अन्य सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।