जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना राजापुर पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर श्री भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री प्रभाकर उपाध्याय तथा उनकी टीम द्वारा मु0नं0 793/14 धारा 323/504/506 भादवि के वारण्टी अभियुक्त साधु उर्फ जय करण यादव पुत्र चंद्रभान यादव व घनश्याम उर्फ राजू यादव पुत्र चंद्रभान यादव तथा राजकरण पुत्र चंद्रभान यादव निवासीगण चिल्ली राकस थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री प्रभाकर उपाध्याया थाना राजापुर
2. आरक्षी धीरेंद्र यादव
3. आरक्षी मनोज कुमार