जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनांक 20/07/2023 को अटल भूजल योजना के अंतर्गत भूजल सप्ताह मनाए जाने के क्रम में जनपद चित्रकूट विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत अमवा में और विकासखंड मऊ की ग्राम पंचायत नीबी एवं खपटिहा में पंडित चंद्रपाल त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भूजल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी, (सौरभ सरोज) अटल भूजल योजना चित्रकूट की अध्यक्षता में डी0आई0पी0 ओम साईं नाथ ह्यूमन हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी एवं मातृ भूमि विकास परिषद से क्रांति कुमार त्रिपाठी जी और ग्रामीण विकास शोध संस्थान से चंद्रशेखर जी के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भूजल सप्ताह के माध्यम से बच्चों और ग्राम पंचायत के लोगो को जल की उपयोगिता तथा महत्व के बारे में और जल संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया और साथ ही ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी भी निकाली हैं गई।