बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि उन बच्चों को चिन्हित करें जो 95 प्रतिशत प्री बोर्ड परीक्षामें लाएं उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रिंसिपल से बात कर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी एक महीने के टाइम है इसमें प्रिंसिपल और अध्यापक दोनों को मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षकों निर्देशित किया कि स्कूल वाईज विद्यार्थियों का रिजल्ट परीक्षा बाद प्रिंसिपलों को दे जिसका समीक्षा किया जा सके। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि जो लड़की लड़कियां कमजोर है उन पर टारगेट कर फोकस करें आप लोग मेहनत कर बोर्ड की परीक्षा में प्रगति कराएं ।उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की स्पेलिंग मिस्टेक / कमजोर है उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास भी कराएं ।
परीक्षा फल की प्रगति ठीक नहीं पाए जाने पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित कीए कि राजापुर की प्रधानाचार्य की एक दिन का वेतन काटे । जिलाधिकारी में ऊंचाडीह धुरेटनपुर व मडौर में शिक्षकों की कमी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जहां पर बच्चे कम है टीचर अधिक, वहां पर एक हफ्ते में एक दिन के लिए अध्यापक भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य से अपील है कि इसमें मेहनत करे, रिजल्ट जब आएगा उसमें प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा परिस्थिति जो भी हो परिस्थिति के साथ आप लोग आगे पढ़े बच्चों पर ध्यान दें बच्चों को रिजल्ट शत-प्रतिशत में लाएं जहां बच्चे कमजोर है उनको मोटिवेट करें उनके गार्जियन से बात करें जनपद में हर स्कूल में मेरिट लिस्ट में रहनी चाहिए जिससे कि जनपद का नाम रौशन हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एश के मिश्रा सहित प्रधानाचार्य उपस्थित थे।