तथा कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम लोगों ने कल मतदाता दिवस मनाया है भारत का लोकतंत्र कितना मजबूत है 75 वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से हम लोग अपने मतदान का प्रयोग कर अच्छा शासन चुनते आ रहे हैं, भारत के अंदर 140 करोड़ जनता रह रही है भारत में हमेशा शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं, हमारे नागरिक गणतंत्र लोकतंत्र की बेसिक यूनिट है नागरिक व सरकारी मशीनरी की महत्वपूर्ण भूमिका लोकतंत्र में रहती है यदि हम भारत का संविधान देखेंगे तो मौलिक अधिकार जो हमें मिला है अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयां छू रही है भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा गरीब से गरीब व्यक्ति को लाभ पहुंचाएं यह प्रशासन की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि आवास भूमि पट्टा दैवी आपदा हर घर जल आदि निर्बल लोगों को देकर सर्बल बना रहे हैं मैं ऐसे सभी योद्धा जिन्होंने भारत के लोकतंत्र को गहरा कर रहे हैं मैं सभी को नमन करता हूं आप लोग गरीब व्यक्तियों को लाभ पहुंचाएं यही धारणा से कार्य करें भारत विश्व में स्वर्णिम का अवसर पाए इस सपना को पूरा करें आप अपने दायित्वों का अच्छा निर्वहन करके निर्बल लोगों को लाभ दे व समस्या का समाधान करें आप लोगों ने अच्छा कार्य किया है और अच्छा कैसे कर सकते हैं इस पर कार्य करना होगा मैं सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ष यह गणतंत्र दिवस का त्यौहार हम मनाते हैं वैसे तो इस गन की सेवा करने के लिए पद की जरूरत नहीं है किसी भी रूप में कार्य कर सकते हैं लेकिन आज सरकारी सेवा में रहकर अच्छे कार्य कर सकते हैं जो समस्याएं कमियां गत वर्ष रह गई वहीं इस वर्ष ना रहे और अच्छे से कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उन्हें पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयुध सहायक श्री मनोज कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी श्री अवधेश प्रताप सिंह, कलेक्ट्रेट के नया सहायक श्री अवध नारायण ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पटेल तिराहे पर पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पटेल पार्क में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान भी किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी श्री सौरभ यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री लाल जी यादव, अपना दल के जिला अध्यक्ष श्री राम सिया सिंह पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अधीक्षक जिला चिकित्सालय सहित चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री सुनंदू सुधाकरण, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रमेश सिंह,अपर उप जिलाधिकारी श्री पंकज वर्मा,सतीश चन्द्र सहित कलेक्ट्रेट एवं कोषागार के संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।