जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज तहसील मऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल मजरा में माह अक्टूबर 2023 में पंजीकृत विलेखों में से सबसे बड़ी मालियत के दो विलेखों का स्थलीय सत्यापन किया गया।

0
 उन्होंने क्रेता सरोज सिंह एवं विक्रेता जनार्दन पांडेय व विद्या शंकर पांडेय के लेख पत्र संख्या 4668 एवं 4681 का मौके पर निरीक्षण किया जिसमें जिलाधिकारी ने उपनिबंधक मऊ श्री अमित कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए की विलेखों के बैनामा में जो स्टांप लगाया गया है उसका परीक्षण कर ले अगर कोई कमी हो तो संबंधित पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।


निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ श्री राकेश कुमार पांडेय ,नायब तहसीलदार श्री विवेक कुमार, उप निबंधक मऊ श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top