यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता माह नवम्बर अभियान के अन्तर्गत बस स्टैण्ड कर्वी पर नेत्र परीक्षण शिविर लगा कर वाहन चालाकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया
यातायात माह के परिपेक्ष्य में आज दिनाँक-27.11.2023 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राज कमल की उपस्थिति में प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री मनोज कुमार एवं यातायात पुलिस द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम के सहयोग से वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया। सभी से कहा गया कि अपने परिजनों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताए तथा 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु बताएं नशे व नीद में यदि हो तो वाहन न चलाए वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करे, तेज रफ्तार में वाहन न चलाए निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन को चलाए, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात अपना ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाये।