जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है ,उसके प्रचार प्रसार हेतु आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को प्रचार वाहन को उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
यह प्रचार वाहन माइक के माध्यम से दोनों विधानसभाओं में घूम-घूम कर मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए 18 -19 आयु वर्ग के युवाओं एवं छूटे हुए मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगा साथ ही पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं के नाम आदि में किसी प्रकार की अशुद्धि होने पर संशोधन के लिए भी जागरूक करेगा। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/ प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल सेमरिया डॉ सनत कुमार द्विवेदी ,शिक्षक सुरेश प्रसाद निर्वाचन कार्यालय की वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार श्रीवास्तव ,अफरोज, शकील आदि उपस्थित रहे।