जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग के नगर निकायों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन एवं नगर पालिका और नगर पंचायतों द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने पेयजल, जल निकासी, सॉलिड वेस्ट, हैंड पंप अधिष्ठापन, हैंडपंप रिबोर, ट्यूबवेल, मोबाइल शौचालय, प्रेशर मशीन, कूड़ा गाड़ी, ई- रिक्शा, नाली निर्माण, विद्युतीकरण, लाइट व्यवस्था, सड़क निर्माण, विद्यालयों के कायाकल्प, एमआरएफ सेंटर निर्माण आदि निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी नगर विकास में कार्य कराए जा रहे हैं उसमें शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा कार्य के पहले व कार्य के बाद के फोटोग्राफ्स अवश्य रखें जाएं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि सामग्री क्रय करने के लिए अधिशासी अभियंता जल संस्थान तथा दो अधिशासी अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर मार्केट से रेट का सर्वे करा कर रिपोर्ट प्राप्त करें, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन को निर्देश दिए कि जो स्वच्छ भारत मिशन से सामग्री क्रय करने कि दर निर्धारित की गई है शासन द्वारा उसकी प्रति सभी अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राज्य वित्त आयोग से सड़कों के गढ्ढा मुक्ति का कार्य कराए तथा 15वें वित से और कार्य कराए जाएं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को एक पत्र भेजकर जो नगर पंचायत मऊ कस्बे के अंदर लाइट लगी है अगर वह खराब है तो उनको ठीक करा कर नगर पंचायत मऊ को हैंडोवर कराएं, उन्होंने अधिशासी अधिकारीयों से यह भी कहा कि एमआरएफ सेन्टरों के निर्माण कार्य सभी जगह पूर्ण हो गए हैं उनका संचालन कराया जाए।
बैठक में अध्यक्ष नगर पंचायत मऊ श्री अमित द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रमेश सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान श्री डी के सतसंगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री लाल जी यादव, मानिकपुर श्री भारत सिंह, राजापुर श्री बी एन कुशवाहा, मऊ श्री बीके मिश्रा, अभियंता जिला पंचायत श्री भगत सिंह, जिला समन्वयक डूडा श्री संतोष कुमार पटेल, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन श्री शिवा कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।