जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट साइवर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए 12 साइवर अपराध पीड़ित व्यक्तियों के 3,38,224/- रुपये कराये गये वापस
वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल
निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठीव क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री राज कमल के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह तथा उनकी टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुये कुल 12 साइबर अपराध पीड़ित व्यक्तियों के कुल 3,38,224/- रुपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराये गये हैं।
साइबर सेल में नियुक्त साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह, आरक्षी सर्वेश कुमार, आरक्षी प्रशांत कुमार द्वारा अथक प्रयास करके 12 पीडितों का रुपया बरामद कराया गया जिसमे प्रवीन रावल (NPCI टीम) का भी सहयोग रहा।