जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दिनाँक 01 से 10 नवम्बर 2023 के मध्य संचालित हो रहे डिप्थीरिया (गलाघोटू) बीमारी की रोकथाम हेतु डीपीटी एंव टीडी टीकाकरण के लिए स्कूल आधारित अभियान के शुभारम्भ से सम्बन्धित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01 से 10 नवम्बर 2023 तक (टीकाकरण दिवसो बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर) स्कूल बेस्ड डिप्थीरिया / टी०डी० वैक्सीनेशन अभियान चलाये जाने के शासन स्तर से प्राप्त है।
शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार दिनोंक 02.11.2023 को चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी में पूर्वान्ह 12 बजे जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द एवं श्रीनरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम एवं श्री पंकज अग्रवाल अध्यक्ष ड्रिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव बैंक द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी की उपस्थिति में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ रिबन काटकर किया गया।
इस दौरान सीआईसी में संचालित सत्र में 25 बच्चो का टीकाकरण श्रीमती प्रियंका एएनएम एवं श्रीमती शमीम बेगम आशा कार्यकर्त्री द्वारा किया गया। डिप्थीरिया (गलाघोंटू) बीमारी की रोकथाम हेतु डीपीटी एंव टीडी टीकाकरण के लिए स्कूल आधारित अभियान के शुभारम्भ के दौरान से जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक स्कूल के रोस्टर अनुसार कार्ययोजना तैयार करते हुए कक्षा-1, कक्षा-5 एवं कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं का स्कूल के पंजीकरण के अनुसार शतप्रतिशत टीकाकरण कराते हुए उपलब्धि प्राप्त की जानी है ताकि शासन की मंशानुसार डिप्थीरिया (गलाघोटू) बीमारी की रोकथाम हेतु डीपीटी एवं टीडी टीकाकरण के लिए स्कूल आधारित अभियान का सफल संचालन किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एंव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस से भी समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्कूल / विद्यालय में टीकाकरण के दौरान एक अध्यापक को नोडल अधिकारी नामित कराये ताकि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में ठीक ढंग से हो सके।
डीपीटी / टीडी के अन्तर्गत स्कूल आधारित अभियान के शुभारम्भ के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियो में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एसएमओ डब्लूएचओ, डीएमसी यूनीसेफ जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डीसीपीएम, डीडीएम, परिवार कल्याण समन्वयक एनएचएम. जिला सूचना अधिकारी, जिला समन्वयक, लेखा सहायक एनयूएचएम, डाटा सहायक आरआई, डीआईओ एनसीडी सहित चित्रकूट इण्टर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थिति रहे।