जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना रैपुरा पुलिस टीम ने अपने ही पिता की हत्या करने वाले आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.07.023 को वादी कमलेश द्विवेदी पुत्र स्व० राधेश्याम द्विवेदी निवासी ग्राम बगरेही के द्वारा थाना रैपुरा में सूचना दी गयी कि समय करीब शाम 3:00 बजे मेरे भाई त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी व मेरे दूसरे भाई पारसनाथ द्विवेदी ने ग्राम बगरेही में पीपल वृक्ष के नीचे बने पक्के चबूतरे पर बैठे मेरे पिता राधेश्याम द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय नदकिशोर द्विवेदी उम्र करीब 75 वर्ष की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी एव मौके से फरार हो गये। घटना के सम्बन्ध में थाना रैपुरा में 122/023 धारा 302 भादवि० बनाम त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी, परसनाथ द्विवेदी पुत्रगण स्वर्गीय राधेश्याम द्विवेदी उपरोक्त पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना का संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष रेपुरा को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 07.10.2023 को ग्राम देवकली जाने वाली नहर मोड वहद ग्राम बगरेही से अभियुक्त त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम द्विवेदी निवासी ग्राम बगरेही थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद कुल्हाड़ी बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मेरे पिता राधेश्याम द्विवेदी ने जमीन बेची थी, जिसमें मिले रुपयों में से मैं अपना हिस्सा मांग रहा था मेरे पिता ने मेरा हिस्सा देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर मैंने कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम द्विवेदी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम बगरेही थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट
बरामदगी-:
01 अदद आलाकत्ल कुल्हाड़ी
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. थानाध्यक्ष रैपुरा श्री शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय
2.30नि0 श्री सिद्धनाथ राय
3. आरक्षी मंगल सिंह
4. आरक्षी अशोक कुमार