जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आकाशवाणी एफ एम केंद्र कर्वी का हुआ औचक निरीक्षण स्थानीय मंडी समिति गेट के पास स्थित आकाशवाणी एफ एम केंद्र कर्वी का श्री अतुल गुप्ता (अतिरिक्त महानिदेशक अभियांत्रिकी) नई दिल्ली द्वारा अचानक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने यहां आकर 100 वाट के ट्रांसमीटर की साफ-सफाई एवं पावर, सहायक उपकरणों स्थिति, के साथ साथ पूरे परिसर की साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। गेट के सामने खुले नाले पर उन्होंने इसको ढकवाने और शौचालय के पुनर्निर्माण हेतु भवन स्वामी से कहने के लिए आदेशित किया। यहां पर हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली गई।
कुल मिलाकर अचानक हुए इस निरीक्षण से स्थानीय संविदा कर्मचारी रत्नेश कुमार, प्रियांशु घबड़ा गये परंतु एडीजी महोदय अचानक हुए अपने इस निरीक्षण से बेहद संतुष्ट दिखे। इस दौरान उनके साथ श्री आर के गुप्ता सहायक अभियंता, श्री सजल कुमार रेन्डर आकाशवाणी केंद्र बांदा मौजूद रहे।