जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी महोदय श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में धान खरीद से संबंधित कार्यशाला और तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी महोदय श्री अभिषेक  आनंद की अध्यक्षता में धान खरीद से संबंधित  कार्यशाला और तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।‌‌ 

इस अवसर पर जिला खरीद अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी(वि/रा) उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए दिये गये।जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 14 क्रय केन्द्र खोले गये है, जिसमें खाद्य विभाग के 4 क्रय केन्द्र, पी०सी०एफ० के 8 क्रय केन्द्र, मंडी समिति के 01 क्रय केंद्र एवं भा0खा0नि0 के 01 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

 उन्होंने बताया कि धान खरीद दिनांक 01 नवंबर 2023 से प्रारम्भ होकर 28 फरवरी 2024 तक चलेगी। धान क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक खुले रखे जायेंगे। कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रू० प्रति क्विंटल के आधार पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान का क्रय किया जायेगा। मूल्यसमर्थन योजना अन्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जनपद का क्रय लक्ष्य 20000 मीट्रिक टन रखा गया है। जबतक किसान क्रय केन्द्रों पर धान लेकर आयेंगे उनका MSP पर  खरीद सुनिश्चित की जायेगी। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक / गुणनिर्विदिष्टियों के अनुसार  धान क्रय किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों को मानक में धान  खरीदते समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। यथा संभव धान रिजेक्ट न किया जाए। यदि परिस्थिति वश रिजेक्ट किया जाय तो उसका अभिलेखीकरण अवश्य हो। चकबंदी ग्राम के रकबों के सत्यापन में विशेष सतर्कता बरती जाए। रैंडम आधार पर सत्यापन की क्रास चेकिंग कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी द्वारा कृषकों द्वारा बोये गये रकबे का सत्यापन खतौनी से तथा कृषक के नाम मिसमैच का सत्यापन आनलाइन पोर्टल पर करते हुये डिजिटल सिग्नेचर द्वारा किया जाय। तैयारियों की समीक्षा के दौरान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद हेतु आवश्यक उपकरण जैसे इलेक्ट्रानिक कांटा, नमी मापक यंत्र, छलना, विनोइंग फैन, विश्लेषण किट ,ई पाप मशीन आदि की व्यवस्था शुद्धतम रूप में पूर्ण कर ले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजपत्रित एवं रविवार अवकाशों को छोड़ कर शेष कार्य दिवसों में धान क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। प्रत्येक धान क्रय केन्द्र पर धान का एक मानक नमूना भी प्रदर्शित किया जाय तथा क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिये पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग के लिये पर्याप्त स्थान सुनिश्चित रखा जाए। धान क्रय केन्द्र पर वर्षा व प्राकृतिक आपदाओं से धान को बचाने के लिये त्रिपाल, क्रेटस इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाये, जिससे धान खराब न होने पाये। मण्डी समिति द्वारा क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराये गये उपकरणों की खराबी पर मण्डी सचिव / मण्डी समिति को सूचना उपलब्ध कराते हुए तत्काल खराब उपकरणों को ठीक कराया जाय। बैठक में बताया गया कि धान की बिक्री हेतु कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। ई-पाप (इलेक्ट्रानिक प्वाइन्ट आफ परचेज) मशीन के माध्यम से धान खरीद की जायेगी। ई-पाप द्वारा किसानों के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा धान खरीद की जायेगी। किसान के स्वयं उपस्थित न होने की दशा में किसान द्वारा पंजीकरण के समय अपने पंजीकरण प्रपत्र में दिये गये परिवार के सदस्य का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुये धान क्रय किया जायेगा। पंजीकरण  के समय किसानों द्वारा दिए गए अभिलेखों की मूल प्रति केंद्रों पर लाना होगा, जिससे मिलान किया जा सके। केंद्र प्रभारी इसकी एक प्रति केंद्र पर रखेंगे।किसानों को ई-पाप से प्राप्त धान क्रय की पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी। अपर जिलाधिकारी वित राजस्व श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव ने  कहा कि क्रय केन्द्रों पर अभिलेखों का रख रखाव जैसे टोकन पंजिका, निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजिका,रिजेक्शन रजिस्टर, क्रय तकपट्टी, क्रय पंजिका, स्टाक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, टी०सी० डी०सी० मूवमेण्ट चालान इत्यादि धान क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थित रखना सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके  साथ ही जनपद में बाजरा/ज्वार खरीद की भी समीक्षा की गई और उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में ज्वार बाजरा की बुआई हुई है, वहां पंजीकरण कैम्प लगवायें और किसानों से खरीद करवायें। डिस्ट्रेस सेल कदापि न हो। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा, चारों  उपजिलाधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, ए आर कापरेटिव, जिला प्रबंधक पीसीएएफ एवं एफ सी आई के अधिकारी सहित समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं समस्त गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी  उपस्थित रहे।

*जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट*

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top