जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अक्टूबर 2023 के अंतर्गत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में जनपद चित्रकूट में जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल साहब सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों यथा रामनगर, मानिकपुर, राजापुर, रतन नाथ इंटर कॉलेज रसिन में नालियों की साफ सफाई व झाड़ियां का कटाई किया गया ।
ग्राम पंचायत कसाई सदर, अगर हुड्डा, रैयपुर, मानिकपुर में शुकरपालकों का संवेदीकरण पशुपालन विभाग द्वारा किया गया।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के मलेरिया टीम चित्रकूट एवं डीबीसी के आईसी राजेश चंदेल, एसएफडब्ल्यू कांति स्वरूप संचारी रोग अभियान के अंतर्गत दिव्यांग विश्वविद्यालय सीतापुर एवं चित्र गोकुल, कर्वी व मानिकपुर बाल्मीकि नगर पश्चिमी वार्ड दो में जल भराव वाले स्थलों पर एंटी लारवा दवा का छिड़काव सोर्स रिडक्शन तथा संचारी रोग से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को बताया गया व प्रचार प्रसार भी किया गया ।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के अंतर्गत आज मलेरिया निरीक्षक ज्योति सिंह व प्रगति चंदेल द्वारा वार्ड शत्रुघ्न पूरी कर्वी में सोर्स रिडक्शन व संचारी रोग से बचाव के लिए भी प्रचार प्रसार किया गया।