जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज देश की प्रथम नागरिक व भारत की राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा "आयुष्मान भव:" कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली से ऑनलाइन बटन दबाकर शुभारंभ किया गया।
इसी क्रम में लाइव प्रसारण का आयोजन संयुक्त जिला चिकित्सालय चित्रकूट में माननीय जनप्रतिनिधियों यथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष चित्रकूट /बांदा श्री पंकज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लाइव प्रसारण देखा गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह भारत सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के अन्तर्गत जनपद में 17 से 02 अक्टूबर 2023 तक आयुष्मान भवः सेवा पखवाडा मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की इच्छा है कि किसी का बिना इलाज के मृत्यु न हो इसलिए उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन जिला स्तर/ब्लाक स्तर/ग्राम स्तर पर किया जाना है।
आयुष्मान भवः अभियान में सेवा पखवाडा (सेवा पखवाडा 17 से 02 अक्टूबर 2023 तक, आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 (17 सितम्बर 2023 से) आयुष्मान मेला (17 सितम्बर 2023 से ), आयुष्मान सभा (02 अक्टूबर 2023 से) तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड गतिविधियां संचालित होनी है। आयुष्मान भवः के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान का संकल्प लिया जायेगा। 17 सितम्बर 2023 से आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है मेले में मरीजों की स्क्रीनिंग, दवाओं का वितरण, टेली परामर्श के साथ रक्तचाप, मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर यानी मुंह, स्तर और गर्भाशय ग्रीवा जैसी बीमारियों के लिये जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग, नियमित टीकाकरण, पीएम जेएसवाई से उपचारित लाभार्थियों का फालो अप की भी सुविधा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक रविवार को पी0एच0सी 0/ सीएचसी (ग्रामीण व शहरी) क्षेत्रों में भी आयुष्मान मेले का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का इच्छा है कि अधिकतम गरीबों को इलाज किया जाए उन्होंने कहा हम लोग ग्राम प्रधानों से सहयोग ले रहे हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी देश की ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो देश के बारे में सोच रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी सोच किस स्तर तक सबको लाभ मिले कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सेवा भाव के नाम से जाना जाता है यह अच्छा अवसर है उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख वह
महात्मा गांधी जी ने सेवा भाव से कार्य किया जो महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर की सेवा भाव से बड़ा कोई सेवा नहीं रहता है सेवा को बेचना नहीं चाहिए नियमित रूप से आप लोग सेवा करें। उन्होंने कहा कि चित्रकूट तपोभूमि की स्थलीय है इसमें माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।आयुष्मान भव कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा छय रोगियों को निशुल्क पोषण किट लगातार 6 महीने तक दिए जाने के कार्य को देखते हुए केशव शिवहरे रेड क्रॉस सचिव, अजय अग्रवाल, मनीष यादव शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर सीएन सिंह आदि को प्रस्तिपत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया।

