जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के यशस्वी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में व मंडल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भास्कर जी के कुशल संचालन द्वारा आज दिनांक 17/09/023 को ब्लॉक रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी में अंधविश्वास पाखंडवाद के घोर विरोधी पेरियार ई.वी रामास्वामी जी की जन्मदिन जयंती के अवसर पर जाति तोड़ो समाज जोड़ो महासम्मेलन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के यशस्वी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में व मंडल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भास्कर जी के कुशल संचालन द्वारा आज दिनांक 17/09/023 को ब्लॉक रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी में अंधविश्वास पाखंडवाद  के घोर विरोधी पेरियार ई.वी रामास्वामी जी की जन्मदिन जयंती के अवसर पर जाति तोड़ो समाज जोड़ो महासम्मेलन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।


संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने कहा कि जातिवाद छुवाछूत भेदभाव भारतीय समाज में फैली एक बीमारी है इसे जाति तोड़ो समाज जोड़कर ही खत्म किया जा सकता है। मंडल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भास्कर* जी ने कहा कि इंसान इंसान में मानवता का संदेश देना चाहिए। मुख्य वक्ता *अलोक बौद्ध जी* ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन व विकास शिक्षा के माध्यम से कर सकते हैं।

*एड. विनोद पाल* जी ने कहा कि हम इसलिए कमजोर हैं कि क्योंकि हम शिक्षित नहीं हैं इसलिए समाज को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होना की आवश्यकता है।
एवं आदि वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर डालते हुए अंधविश्वास पाखंडवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, मंडल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भास्कर, सक्रिय सदस्य आनंद राज भारती, शिक्षक आलोक बौद्ध जी, कुलदीप पटेल जी, एड. विनोद पाल जी , एड. श्रीपाल प्रजापति जी,मीरा भारती जी, मोहित पटेल जी, वीरेंद्र भास्कर जी, नत्थू कुशवाहा जी, मैनेजर विशम्बर कबीर जी, विनोद वर्मा, शिक्षक दिनेश कुमार आर्टिस्ट जी, शिक्षक रामानंद जी, शिक्षक अवनीश सिंह जी, डाक्टर सर्वेश कुमार जी, आदि दो सैकड़ा लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top