जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना भरतकूप पुलिस ने 01 अभियुक्त के कब्जे से 225 अदद (05 पेटी) क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भरतकूप श्री सुबेदार बिन्द के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री यदुवीर सिंह तथा उनके हमराही द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान रम्म पुरवा पुलिया जनपद चित्रकूट के पास से अभियुक्त विष्णु गर्ग पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम तरौहा थाना कोतवाली कर्वीं
जनपद चित्रकूट को 225 अदद (05 पेटी) क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर थाना भरतकूप में 60 आबकारी अधिनियम विरूद्ध अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत किया
गया।
बरामदगी:-
1. 225 क्वार्टर (05 पेटी)
गिरफ्तार करने वाली टीमः -
1. उ०नी० श्री यद्वीर सिंह थाना भरतकूप
2. आरक्षी लवलेश यादव
3. आरक्षी सतीश यादव
4. आरक्षी विकास
5. आरक्षी अंकित राजपूत