जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट के तत्वाधान में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सौजन्य से स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि मां सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट् कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री चन्द्र प्रकाश खरे, नगर पंचायत अध्यक्ष मऊ श्री अमित कुमार द्विवेदी, अध्यक्ष ओलंपिक संघ श्री विवेक कुमार अग्रवाल, सचिव एथलेटिक संघ के श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर एवं गणमान्य लोग एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
मां सांसद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है खेलो इंडिया पूरे भारतवर्ष में एक खेल एक जनपद के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर संचालित कर रही है तथा अंतरराष्ट्रीय खेलों में जाने वाले खिलाड़ियों से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है, जिसका परिणाम सबके सामने नीरज चोपड़ा इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत को गौरवान्वित किया है
चित्रकूट के खिलाड़ी भी आने वाले समय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन करेंगे जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चित्रकूट में बैडमिंटन हॉल हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जो बनकर तैयार हो रहा है जिम हाल भी खिलाड़ियों के लिए बनकर तैयार किया जा रहा है तथा अत्याधुनिक उपकरण भी स्टेडियम में आ चुके हैं जिसमें खिलाड़ियों को अपने खेलों का विकास करने के लिए उत्तम व्यवस्था मिलेगी उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा खेलों पर बढ़ावा दिया जा रहा है आप लोग जिस खेल में रुचि रखते हैं उस खेल में आगे बढ़कर खेलें ताकि जनपद, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन हो सके।
सभी अतिथियों ने क्रिकेट विजेता मऊ, उपविजेता जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी, हॉकी विजेता चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय छेछरिहा खुर्द, एवं कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी ए टीम एवं उपविजेता जन सेवा इंटर कॉलेज बी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री विजय कुमार ने कहा कि चित्रकूट आने वाले समय में उत्कृष्ट प्रदर्शन खेलों में करेगा क्योंकि माननीय सांसद माननीय विधायक व जिलाधिकारी द्वारा लगातार सहयोग दिया जा रहा है।
खेलों को संपन्न कराने में श्री रमेश सिंह, श्री श्याम सुंदर यादव, भारत सिंह, शैलेंद्र, श्री कृष्ण, अंगद, फिरोज अंसारी, अख्तर हुसैन ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।