जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अनिल प्रधान जी माननीय सदर विधायक ने रखी प्रकाश युक्त क्रिकेट की आधारशिला
स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में मंडल की पहली प्रकाश युक्त मैदान में क्रिकेट खेलने की क्रिकेट खिलाड़ियों की इच्छा माननीय सदर विधायक श्री अनिल प्रधान ने आज स्पोर्ट स्टेडियम में प्रकाश युक्त क्रिकेट की आधारशिला रखकर क्रिकेट के खिलाड़ियों एवं जनपद को तोहफा दिया है अभी तक चित्रकूट धाम मंडल के किसी भी स्पोर्ट्स स्टेडियम में फ्लड लाइट की व्यवस्था नहीं है
चित्रकूट में अब खिलाड़ियों को प्रकाश युक्त व्यवस्था में क्रिकेट खेलने का अवसर प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों की भांति मिलेगा आज जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में माननीय नगर विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत प्रकाश युक्त व्यवस्था की आधारशिला रखी इससे खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी काफी उत्साहित तथा नगर विधायक को कोटि-कोटि धन्यवाद खिलाड़ियों ने दिया
आज चित्रकूट इंटर कॉलेज एवं स्टेडियम की बी टीम के बीच क्रिकेट का संघर्षपूर्ण मैच खेला गया जिसमें स्टेडियम की बी टीम ने 94 रन बनाए सर्वेश यादव ने 38 रन तथा देवेंद्र ने 2 उबर में 3 विकेट लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज ने मात्र 53 रन बना कर पराजित हो गए लेकिन उन्होंने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया
मुख्य निर्णय श्री फिरोज अंसारी व श्री श्याम सुंदर के साथ ही श्री केशन स्कोरर की भूमिका निभाई