जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नगर पालिका/ नगर पंचायत एवं डूडा के अंतर्गत कराएं जा रहे कार्यों की पाक्षिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नगर पालिका/ नगर पंचायत एवं डूडा के अंतर्गत कराएं जा रहे कार्यों  की पाक्षिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने जिला नगरी विकास अभिकरण से प्राप्त लक्ष्य के बारे में जानकारी लिए एवं कहा कि जो किस्त दे उसमें फोटो टैग भी कराएं। पीएम स्वनिधि  के अंतर्गत उन्होंने कहा कि मानिकपुर में सौ मऊ सौ और राजापुर में 125 का लक्ष्य रखें अपर जिला अधिकारी वित एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जितने वेंडर बचे हैं उनका सर्वे कराकर उनका भी कराएं। सभी अधिशासी अधिकारियों से कहें की प्रोफाइलिंग का कार्य करने वाले कर्मचारियों को समय से पेमेंट कराएं उन्होंने यह भी कहा कि मऊ की स्थिति खराब है इसमें भी सुधार कराएं। 

मानिकपुर निर्माण कार्य में उन्होंने सेल्फी प्वाइंट के संबंध में जेई से कहा कि रोड चौड़ीकरण  इंटरलॉकिंग से न कराकर विटूमिन से चौड़ीकरण कराएं। नगर पंचायत मऊ में बने पंचायत हाल में पानी टपकने के संबंध में उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज्य को निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को कहे कि इसका छज्जा भी बनवाई । 

उचित दर की माडल साप (अन्नपूर्णा दुकान) की निर्माण के संबंध में कहा कि  अगले सप्ताह में कार्य शुरू होना चाहिए। कान्हा गौशाला कर्वी की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा  सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं में गौ वंशों को  संरक्षित करें कोई भी पशु रोड पर नहीं दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजस्व को निर्देशित किया कि सभी कान्हा गौशालाओं का भी निरीक्षण करे। एम आर एफ सेंटर के संबंध में सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसको समय से पूर्ण कराएं ।कोठी तालाब में पार्क के संबंध में उन्होंने कहा कि जो कार्य छूटे हैं उसे तत्काल पूर्ण कराकर बोर्ड में प्रस्ताव पास कराकर टिकट घर बनाकर टिकट लगाएं । बैठक में अंत्येष्टि स्थल, सौरपुज योजना, नगर सृजन, जल निकासी, वॉल पेंटिंग, आदर्श पंचायत योजना आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिला अधिकारी श्री पंकज वर्मा, अधिशासी अधिकारी कर्वी श्री लाल जी यादव, मानिकपुर भारत सिंह, राजापुर बी एन  कुशवाहा, डूडा समन्वयक श्री संतोष पटेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top