जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक जिला संयुक्त चिकित्सालय में अधीक्षक सभा कक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने एन आर सी में आरो सिस्टम की सर्विसिंग एवं एसएनसीयू व रक्त कोष हेतु दो नवीन आरो सिस्टम क्रय किए जाने, चिकित्सालय में विद्युत प्रकाश व्यवस्था, एनआरसी एवं एक्सरे विभाग में वाटर गीजर, प्रसव वार्ड हेतु नए एसी की व्यवस्था, चिकित्सालय में अति आवश्यक वार्डो हेतु इनवर्टर बैट्री फोटोकॉपी मशीन प्रिंटर कार्टेज, पेस्ट कंट्रोल किए जाने हेतु प्रस्ताव, पीएनसी वार्ड में भर्ती जच्चा बच्चा हेतु विंडो एसी, ओपीडी हाल में, रक्त कोष गैलरी आदि हेतु कूलर क्रय किए जाने का प्रस्ताव, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्था के संबंध में विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार से कहा कि अधिशासी अभियंता जल संस्थान को पत्र भेज कर जिला अस्पताल में पेयजल हेतु ओवर हेड टैंक आदि का निरीक्षण कराकर कार्य को कराया जाए, तथा ओपीडी व बार्ड की संख्या बढ़ने के कारण विद्युत भार अधिक हो रहा है एक जनरेटर की भी व्यवस्था अलग से कराया जाए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि एक एक्स-रे टेक्नीशियन की व्यवस्था जिला अस्पताल में कराएं तथा जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर व राजापुर में एक्सरे किया जा रहे हैं उसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए,
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि ऑक्सीजन प्लांट संचालित रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराए विद्युत ओवरलोड जो हो रहा है उसमें वायरिंग की क्षमता का निरीक्षण अवश्य कराया जाए आयुष्मान कार्ड में कितने मरीजों का इलाज किया गया है उसमें कितना भुगतान हुआ है इसका परीक्षण कर अवगत कराया जाए, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल में सर्जन आदि कई चिकित्सकों के पद रिक्त हैं उसके लिए शासन से पत्राचार कर व्यवस्था कराया जाए ताकि यहां के आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जच्चा बच्चा वार्ड में बनाए गए लेबर रूम का निरीक्षण किया उन्होंने अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर सुधीर कुमार को निर्देश दिए की जिला अस्पताल की अच्छी तरह से साफ सफाई सुनिश्चित कराएं।