जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन  में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश
      शासन की मंशानुरूप समस्याओं का समय व गुणवत्तापूर्ण से निस्तारण के दृष्टिगत जिलाधिकारी चैम्बर में कोविड-19 का पालन करते हुए आयोजित जनता दर्शन  में आए फरियादियों की समस्या जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर समयबद्ध व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये । 
उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल ससमय  व संतुष्ट पूर्ण होनी चाहिए। जन सुनवाई में  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह,  अपर जिला अधिकारी न्यायिक बंदिता श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी श्री शौरभ यादव उपस्थित रहे।

  
  
  
