अवगत कराते हुए मांग किया कि बोड़ी पोखरी से राजापुर मार्ग से बाईपास दिया जाए जिससे राजापुर , प्रयागराज व कानपुर से जुड़ सके । इससे राजपुर में व्यापारियों और पर्यटकों का आना जाना बढे़गा और तुलसी जन्मस्थली का विकास होगा।
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजपुर तुलसी जन्मस्थली के विकास को लेकर राजपुर व्यापार संगठन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से नागपुर उनके आवास पर मुलाकात किया व्यापारी नेता शिवपूजन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री को राजापुर की स्थिति से अवगत कराया
August 20, 2023
0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजपुर तुलसी जन्मस्थली के विकास को लेकर राजपुर व्यापार संगठन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से नागपुर उनके आवास पर मुलाकात किया व्यापारी नेता शिवपूजन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री को राजापुर की स्थिति से अवगत कराया ।
Share to other apps