जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने जनपद मुख्यालय की ट्रैफिक चौराहे का हो रहे सुंदरीकरण का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि सेल्फी प्वाइंट को सुंदर व आकर्षक बनाएं व उसकी वॉल पेंटिंग भी करवाएं । उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना अनुमति के चौराहे पर जो भी पोस्टर /बैनर लगाए गए हैं उन्हें तत्काल हटाए।
उन्होंने यह भी कहा कि फुटपाथ पर कोई भी व्यक्ति दुकाने न लगाने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि हाई मास्क की लाइटें एवं अन्य लाइटों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि जो अधूरी कार्य है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कर्वी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी कर्वी श्री लालजी यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।