जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा की अध्यक्षता में जिला चित्रकूट की जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री आरपी सिंह ने कहा कि पौधा लगाने का लक्ष्य वन विभाग के बाद सबसे अधिक पंचायती राज विभाग को दिया गया है उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेन्द्र से कहा कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं उसकी जियो टैगिंग अवश्य कराएं पंचायत भवन, सचिवालय, सामुदायिक भवन, शौचालय आदि शासकीय भवनों में अवश्य लगाया जाए तथा अभी से ही वृक्षारोपण करना प्रारंभ करें ताकि 22 जुलाई तक अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सके, उन्होंने डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह से कहा कि वन ग्राम, अमृत सरोवर, अटल भूजल तालाबों पर पौधारोपण कराएं, उपनिदेशक कृषि से कहा कि जो पौधे किसानों को लगाने के लिए दिए जा रहे हैं
उन पौधों का निरीक्षण भी करें जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि फलदार वृक्षों के साथ ही पीपल पाकड़ बरगद भी लगाया जाए इनको भी बरीयता दिया जाए उन्होंने कहा कि मंडल में अच्छे पौधे उपलब्ध हैं, उन्होंने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जहां पर वृक्षारोपण कराएं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान सदस्यों किसी ना किसी को अवश्य दी जाए शासन की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है प्रत्येक जनपद में वृक्षारोपण के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं जो भी पौधे लगाए जाएं वह सुरक्षित रहें इस पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि पौधा शत-प्रतिशत जीवित रहे, कहा कि *जो लक्ष्य दिया गया है उस मानक से कम वृक्ष न लगा कर अधिक वृक्ष लगाएं पौधारोपण धरातल पर होना चाहिए* साथ ही साथ सभी विभागाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करें की गड्ढा खुदान हो गया है तो अभी से ही लगकर वृक्षारोपण कराएं ताकि 22 जुलाई 2023 तक पूर्ण करा सके तथा सभी वृक्षों की जियो टैगिंग भी कराई जाए यह शासन से सख्त निर्देश है।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागों को जो वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है उससे अधिक जनपद में पौधारोपण कराया जाएगा, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है की अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं तथा उनका संवर्धन एवं संरक्षण भी होना चाहिए सभी विभाग ट्री गार्ड आदि सुरक्षा के साथ-साथ समय पर पौधों को पानी आदि देकर सुरक्षित रखें ताकि जनपद हमारा हरा भरा रहे।
प्रभागीय वनाधिकारी श्री नरेंद्र सिंह ने गत वर्ष पौधारोपण की विस्तृत जानकारी देते हुए इस वर्ष के पौधारोपण के सभी विभागों के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक ब्लाक के दो ग्राम पंचायतों में ग्राम वन एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में नंदनवन बनाए जा रहे हैं सभी विभागों द्वारा पौधों की उठान की जा रही है तथा रोपण भी किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक श्री ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेन्द्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।