जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज कलेक्ट्रेट आवास सोनेपुर के प्रांगण में टाइप फोर के चार नग आवासों के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज कलेक्ट्रेट आवास सोनेपुर के प्रांगण में टाइप फोर के चार नग आवासों के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आवास विकास को निर्देश दिए की जो शासन से आवासों की निर्माण की समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जाए, कहां की जहां तक आवासों का निर्माण किया जा रहा है वहां तक सड़क भी बनाई जाए तथा पेयजल के लिए बोरिंग भी कराएं।

 उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि और जो शेष भूमि इस प्रांगण में है उस पर भी आवासों के निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए ताकि यहां पर और आवासों के निर्माण हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, अधिशासी अभियंता आवास विकास श्री विकास गौतम, सहायक अभियंता श्री प्रदीप गुप्ता, अवर अभियंता श्री अनूप कुमार विमल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top