जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो तथा रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण एवं तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की कार्यालय हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो तथा रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण एवं तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की कार्यालय हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुईa

 जिलाधिकारी ने बाल्मीकि आश्रम में कराए जा रहे  सौंदर्यीकरण के संबंध में कहा कि  रेलिंग, बेंच भी लगवाए उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत का एस्टीमेट बनाकर भेजें एवं जल संस्थान से कहा कि पानी के लिए  भी एक स्टीमेट बनाइए कि किस तरह से बाल्मीकि आश्रम में पानी पहुंचाया जाए । 

उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किए की बाल्मीकि आश्रम के परिक्रमा मार्ग भी बनवाएं एवं रेलिंग की भी व्यवस्था कराएं। पर्यटन विभाग निर्माणाधीन चालू परियोजनाओं के संबंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि चित्रकूट परीक्षेत्र में पर्यटन थाना भी शासन की स्वीकृत के लिए भेजें। तुलसीदास पर्यटन स्थल के सौदरीकरण के संबंध में कार्यदाई संस्थाओं से जानकारी लिए तथा उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द 15 दिन में पूर्ण कराएं ।

 उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किए कि बिजली की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं । तुलसी स्मारक गेस्ट हाउस /भवन न खुले होने के संबंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किए की उसका निरीक्षण करें जल्द से जल्द से 1 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करें। महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिमा अगर पूर्ण हो गया है तो उसे जल्द से जल्द लगवाए । लक्ष्मण पहाड़ी में जो कार्य हो रहे हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराकर पेंटिंग भी करवाएं व जो लाइटिंग का कार्य अधूरा  उसे पूरा भी कराएं । परिक्रमा मार्ग में कहीं-कहीं पर लाइट जो खराब है उसे भदई अमावस्या तक सही कराएं। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि ठीक कराकर उसे नगर पालिका को हैंड ओवर कराएं ।सीतापुर पर्यटन विकास केंद्र के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य अधूरे हैं उसे 20 अगस्त तक पूरा कराएं । अस्थाई कार्यालय के कार्य में उन्होंने कहा कि बाउंड्री वॉल, लाइटिंग, गेट का कार्य जो अधुरा है  जल्द से जल्द पूर्ण कराएं चेयर के संबंध में कहा कि इसमें एक कमेटी बनाकर ब्रांडेड कंपनी का जेम पोर्टल से ही समान मंगवाए। यूपीटीयू तिराहे के कार्य के बारे में जानकारी लिए उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि उपजिलाधिकारी कर्वी से समन्वय बनाकर म्यूरल वालों हेतु अतिक्रमण हटाए  कहा कि गेट की ऊंचाई अच्छा व भव्य होनी चाहिए एवं गेट पर रामचरितमानस के कुछ चौपाई भी अंकित करवाएं । परिक्रमा मार्ग कुंड में उन्होंने कहा कि पहले उसकी पानी निकाल कर साफ़ सफाई कराएं तभी पानी भरवाएं क्योंकि गंदगी अधिक हो गई है । उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग मे जो कहीं-कहीं नाली छूट गई है उसे कवर्ड नाली बनाएं। रामघाट की लाइटिंग के लिए उन्होंने कहा कि शासन को डिमांड भेजें जिससे कि वहां लाइटिंग की व्यवस्था कराई जा सके। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि राम घाट परिक्रमा मार्ग व बेडी पुलिया पर यूपीटीयू तक एक अच्छी क्वालिटी का साउंड लगवाएं। बैठक में राही पर्यटन सांस्कृतिक केंद्र, नवीन कार्यालय, भरतकूप,परानु बाबा, सोमनाथ चर, बरगढ़ में शिव मंदिर, राम घाट आरती स्थल, रिशियन आश्रम व आगामी भदई एवं दीपावली अमावस्या पर श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद में कराए जाने वाले कार्यों, चित्रकूट महोत्सव 2023 के आयोजन की तिथि पर विचार आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में उप जिला अधिकारी कर्वी श्री राजबहादुर, प्रभागीय वनाधिकारी श्री नरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल बांदा कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत आर यस वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top