जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट फैशन डिजाइनर बन कर करूंगी मां बाप का सपना पूरा । बेटी पढ़ाओ , बेटी बढ़ाओ नामक नाटक का मऊ गुरदरी में आयोजन । स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया जीवंत अभिनय
चित्रकूट, 21 जुलाई 2023। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फ़ार मदर एंड चाइल्ड के प्रोजेक्ट जागृति-3 के अक्षरा कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ गुरदरी में अक्षरा शक्ति प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन
का आयोजन किया गया। इसमें बेटी पढ़ाओ,
बेटी बढ़ाओ शीर्षक पर आधारित लघु नाटक खेला गया। इस नाटक में स्कूल के बच्चों ने ही अभिनय किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर मिथिलेश कुमार द्वारा पौधरोपण करके किया गया। नाटक में बालिकाओं ने कहा कि वह डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट और फैशन डिजाइनर बनकर अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करेंगी। नाटक की समाप्ति पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय के सुदूर गांव गुरदरी में ममता संस्था ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहुत अच्छा कार्य किया। बालक-बालिकाओं ने नाटक में बहुत अच्छा अभिनय किया है। ऐसे कार्यक्रमों से गांव के लोग बालिकाओं को पढ़ाने व आगे बढ़ाने में और रुचि लेंगे। संस्था का यह जागरूकता कार्यक्रम काबिले तारीफ है। ममता संस्था के जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्था महिला और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सीधे कंम्यूनिटी में काम करती है। 18 साल से पहले लड़कियों की शादी न करें। साथ ही ऐसा माहौल बनाएं कि बालिकाएं विद्यालय न छोड़े और उनकी शिक्षा जारी रहे। बालिकाओं के शिक्षित होने पर वह आत्मनिर्भर बनेंगी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने नाटक में अभिनय करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर यशवंत सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल सिंह, शिक्षक राजेश कुमार, राहुल सिंह, संतोष कुमार,गोविंद दास, संस्था की मंदाकिनी नामदेव रितु साहू के साथ छात्र, छात्राएं व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।