जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अपर मुख्य सचिव पंचायती राज/कृषि उत्पादन आयुक्त/अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह ने आज जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन रैपुरा पेयजल समूह योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने गुंता बांध में इंटेकबेल, अगरहुडा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, में फिल्टर हाउस, क्लोरिफिकेटर, केमिकल हाउस, विद्युत केंद्र, वाटर सप्लाई आदि का निरीक्षण किया, तथा पौधारोपण भी किया, उन्होंने कार्यदाई संस्था जीबीपीबीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि माइंड पावर बढ़ाकर कार्यो को तेजी से कराया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने अगरहुडा ग्राम के कनेक्शन धारकों से पेयजल सप्लाई के बारे में जानकारी भी की, जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने बताया कि इस परियोजना से अभी 10 गांव में सप्लाई कराई जा रही है शेष गांव में कनेक्शन पाइप लाइन का कार्य चल रहा है पाठा के सभी गांव में इस परियोजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा पाठा जलकल योजना से भी अभी मानिकपुर में सप्लाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना के निर्माण की समीक्षा प्रत्येक माह किया जा रहा है कार्यों को तेजी से कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री सुनंदू सुधाकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री संजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री सुधीर कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रमेश चंद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।