जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जेम कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जेम कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जेम पोर्टल भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है जो ट्रांसपेरेंसी है।   उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसमें सहयोग किया जा रहा है जो अन्य प्रदेशों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश  सरकार का अच्छा परफॉर्मेंस है।

 उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शासनादेश के अनुसार जैम से ही कार्यालय में उपयोग होने वाली वस्तुओं आदि खरीदारी करें एवं मैन पावर की भी व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि जो समस्या है वह तकनीकी सलाहकार श्री प्रवीण बाघवानी से संपर्क कर समस्या का समाधान कराएं जिससे कि प्रदेश व जिले की प्रगति अच्छी रहे।

कार्यशाला में जेम प्रकोष्ठ लखनऊ के तकनीकी सलाहकार श्री प्रवीण वाधवानी एवं हिमांशु ने जेम गवर्नमेंट मार्केटप्लेस में आसान खरीदारी पारदर्शी प्रक्रिया कुशल प्रबंधन व निगरानी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त 2016 को भारत सरकार के वाणिज्य कर कार्यालय से जेम पोर्टल की शुरुआत की गई थी जिसमें 23 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक शासनादेश जारी किया है कि सभी शासकीय विभाग अनिवार्य रूप से विभाग में उपयोग होने वाली वस्तुओं की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से ही करें, उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय अध्यक्ष जेम पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य कराएं जिन विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य जनपदों पर होगा वह अपना आधार कार्ड, आदि आई डी को देकर अपने प्रतिस्थानी का पंजीकरण कराएंगे। 

उन्होंने कहा कि 21 जून 2020 द्वारा भारत सरकार को प्रदेश सरकार द्वारा क्रय नीति जो लागू की गई है जिसमें नियम कानून दिया है उसी के आधार पर क्रय करें। इसी प्रकार सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग द्वारा भी शासनादेश जारी किया गया है उसमें सभी एम एस एम ई के अंतर्गत जो व्यवस्थाएं मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप आदि के लिए दी गई है उसको भी लागू किया जाए। उन्होंने व्यापार मंडल के लोगों को सामग्री विक्रय करने की भी विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी ने उद्यमियों से कहा कि जो उद्यमी अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह अपना पंजीकरण यूआरसी पोर्टल की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई 2023 तक अवश्य करा लें साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि शासन द्वारा 15 अगस्त 2023 से यूआरसी प्राप्त सूत्रों को 5 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यशाला में परियोजना निदेशक श्री ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला कृषि अधिकारी श्री आरपी शुक्ला, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री आर एस वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, सहायक कोषाधिकारी श्री अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा के अध्यक्ष /व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री ओम केसरवानी, अरुण गुप्ता,गुलाब चन्द्र गुप्त सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top