जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा उत्तर प्रदेश के चयनित जनपदों के चिकित्सालयों में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का आंकलन किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा गठित विभिन्न विभागों की टीम के क्षह सदस्यों द्वारा दिनांक 19 से 20 अप्रैल 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर का निरीक्षण किया गया।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा उत्तर प्रदेश के चयनित जनपदों के चिकित्सालयों में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का आंकलन किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा गठित विभिन्न विभागों की टीम के क्षह सदस्यों द्वारा दिनांक 19 से 20 अप्रैल 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर का निरीक्षण किया गया।


सतथा इस चिकित्सा इकाई को 80.86% अंकों के साथ सफल घोषित कर  प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर जनपद चित्रकूट की एक ऐसी चिकित्सा इकाई है जिसमें प्रतिदिन निशुल्क ओपीडी/ आईपीडी 24 घंटे प्रसव सेवा लैब जांच एवं दवा वितरण की सेवा दी जाती है। वहीं जनमानस की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था मरीजों के बैठने उनके रुकने के लिए कूलर पंखे की व्यवस्था तथा साफ सुथरा शौचालय आदि उपलब्ध है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इस उपलब्धि पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य लखनऊ एवं जिलाधिकारी चित्रकूट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डॉ भूपेश द्विवेदी के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके जतारया क्वालिटी कंसलटेंट डॉ अमित सिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव जैदका के साथ-साथ सीतापुर चिकित्सालय के चिकित्सक एवं कर्मियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की  है।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top